यूपी : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मिला बम, दस्ता ने किया डिफ्यूज

गोपाल त्रिपाठी 
– पुलिस व जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर किया संयुक्त मॉक ड्रिल
गोरखपुर। गुरूवार को सुबह 11 बजे वायरलेस पर सूचना मिली की रेलवे स्टेशन गोरखपुर एक नंबर प्लेटफार्म पर फूड प्लाजा के सामने कोई संदिग्ध बैग है। जिसमें बम होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना वायरलेस पर प्रसारित होते ही गोरखपुर महोत्सव के सुरक्षा व्यवस्था जा जायजा ले रहे सीओ कैंट प्रभात राय पूरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही जीआरपी के सीओ एवं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया। बम की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस बीच बन निरोधन दस्ता ने अथक परिश्रम से बम को डिफ्यूज कर दिया।
तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली। यह नजारा पुलिस व जीआरपी के संयुक्त माक ड्रिल का रहा। दौरान सीओ कैंट प्रभात राय ने बताया कि मकर संक्रांति 26 जनवरी एवं गोरखपुर महोत्सव को देखते हुए यह एक सुरक्षा अभ्यास का क्रम था। जिसकी जानकारी हममे से किसी को नहीं थी। जानकारी मिलने पर हम स्टेशन पहुंचे और जांच करने के बाद पता चला की यह प्रायोजित मॉक ड्रिल है।
इस अवसर पर मोतीपुर पुलिस चैकी प्रभारी राजकुमार सिंह अभिषेक राय रेलवे स्टेशन चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह के साथ जीआरपी रेलवे पुलिस एवं फायर बिग्रेड के सभी जवान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...