UP Election 2022 : स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला, पढ़ें पूरी खबर

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी ओर मंत्री स्वाति सिंह ( Swati singh ) के पति दयाशंकर सिंह ( Dayashankar Singh ) के काफिले पर हमले की सूचना है। हमले के बाद दयाशंकर ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी और कुख्यात माफिया नारद राय ( Mafia Narad Rai ) पर गंभीर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे बाहुबली मुख्तार अंसारी का भी हाथ हो सकता है।

ताजा बयान में दयाशंकर सिंह ने कहा कि जेल में बंद कुख्यात माफिया के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कराया है। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से नारद राय हताहत हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा उनकी किसी से लड़ाई नहीं है। पार्टी पिछले 5 चरण में ही चुनाव जीत चुकी है। 

स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह पर यह हमला बीती रात अखार गांव में हुआ। उनके साथ चल रहे टून जी पाठक की गाड़ी पर में भी तोड़ फोड़ की गई। किसी तर वाई प्लस सुरक्षा और ग्रामीणों की वजह से वे बच सके।

भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि जिस तरीके से कृष्णानंद राय की हत्या की गई है, उससे साफ है कि मेरी हत्या करने की साजिश रची गई थी। मेरे साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं। इस कारण से हमलावर भाग गए। जिस प्रत्याशी का वाहन है उसका संबंध मुख्तार अंसारी से हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि वाहन पर हमला हुआ है एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है। –

बलिया सदर से उम्मीदवार हैं दयाशंकर

दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। दयाशंकर सिंह पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों वो और उनकी पत्नी स्वाति सिंह दोनों ही भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। भाजपा ने स्वाति सिंह का टिकट काटा और दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment