UP News :  यूपी में रोडवेज बस से सफर हुआ महंगा, अब लखनऊ से कानपुर किराया हुआ इतना

यूपी के लोगों के लिए बड़ी खबर है। परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों के किराए में 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से साधारण बस का किराया 1 रुपए 30 पैसे प्रति किमी प्रति व्यक्ति के हिसाब से होगा। इस हिसाब से अगर लखनऊ से कानपुर तक की बात करें तो 96 किलोमीटर सफर के 140 रुपए देने होंगे। इससे पहले 116 रुपए किराया था। अभी तक 1.05 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों से लिया जाता था

सोमवार रात से लागू हुई  नई दरें
नई दरें सोमवार रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। लगभग एक सप्‍ताह पहले राज्‍य परिवहन निगम प्राधिकरण की बैठक में इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगी थी।

  • अब चार्ट के जरिए समझिए, किन बसों का कितना किराया बढ़ा..
बसप्रति किमी किराया
जनरथ 3X21.63 रुपए
जनरथ 2×21.93 रुपए
एसी स्‍लीपर2.58 रुपए
हाई एंड वॉल्‍वो/स्‍कैनिया2.86 रुपए

तीन हाईवे पर निजी बसों के परमिट पर लगी रोक
इसके अलावा तीन हाईवे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और मेरठ हाईवे पर निजी बसों के परमिट पर रोक लगा दी गई है। करीब 3 साल बाद बसों का किराया बढ़ा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें