UP PET 2022: 15-16 अक्टूबर को यूपी पीईटी का एग्जाम, आवेदन में गलत जानकारी देने पर करियर से धो बैठेंगे हाथ

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा यूपी पीईटी 2022 का आयोजन इस शनिवार (15 अक्टूबर) और रविवार (16 अक्टूबर) को किया जाना है। यूपी सरकार के विभागों में वर्ष 2022-23 की समूह ग भर्तियों के लिए यूपी पीईटी 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए है, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

वे नियम जिनका पालन न करने पर एग्जाम से होंगे प्रतिबंधित

यदि किसी उम्मीदवार ने जानबूझकर या भूल से आवेदन में ऐसी सूचनाएं दी हैं, जिनकी प्रमाण-पत्र के आधार पर पुष्टि नहीं की जा सकती है और वह परीक्षा में शामिल होता है तो उसे सभी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है।
परीक्षा भवन में नकल करने/कराने, अनुशासनहीनता, दुर्व्यहार और अवांछनीय कार्य करने पर भी उम्मीदवार को प्रतिबंधित किया जा सकता है।
इस परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन

उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि भीड़ से बचा जा सके।
उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र लेकर ही आएं, वरना उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
प्रवेश पत्र को साथ में एक वैलिड फोटो पहचान पत्र भी लेकर आएं।
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इयरफोन, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ियां या अध्ययन सामग्री जैसे कोरा कागज, किताबें, नोटबुक आदि जैसी कोई भी प्रतिबंधित चीजें लेकर न आएं।
परीक्षा कक्ष के आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें।
परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
परीक्षा समाप्त होने के बाद ही अपनी सीट को छोड़ें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें