बागपत, । बागपत में टीईटी की परीक्षा को लेकर रविवार को सुरक्षा और व्यवस्था चाक चैबंद रही। डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षार्थियों से बातचीत की। जनपद के सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और व्यस्थापकों ने मिलकर परीक्षा को संपन्न कराने के लिए चैकिन से लेकर बच्चों को हो रही परेशानियों को भी दूर किया। रविवार सुबह सबेरे परीक्षा शुरु होने से पहले ही जिलाधिकारी बागपत ऋषिरेंद्र कुमार और एसपी बागपत ने परीक्षा केद्रों का दौरा किया। उन्होंने नगर के पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में जाकर परीक्षार्थियों से वार्ता की और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा। सुरक्षा को लेकर भी एसपी बागपत ने कड़े निदेश देकर सभी परीक्षा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करायी।
उल्लेखनीय है कि जनपद में टीईटी की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारियों को पूरा कर लिया था। जिसके जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये, जिसमें श्री यमुना इंटर काॅलेज, सम्राट पृथ्वीराज डिग्र्री काॅलेज, डीएवी इंटर काॅलेज टटीरी, श्रीकृष्ण इंटर काॅलेज बालैनी, शौलचंद इंटर काॅलेज अमीनगर सराय, इंटरमीडिएट काॅलेज सरूरपुर, जनता वैदिक इंटर काॅलेज बडौत, श्रीविद्या इंटर काॅलेज छपरौली, वीर स्मारक इंटर काॅलेज, बडौत दिगंबर जैन इंकर काॅलेज बडौत, जैन इंटर कालेज खेकडा, गांधी इंटर काॅलेज खेकडा, एमएम इंटर काॅलेज खेकडा में परीक्षा आयोजित की इनमें नौ परीक्षा केद्र ऐसे हैं जिनमें द्वितीय पाली की परीक्षा संपन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर परीक्षा की जांच की, इस परीक्षा को लेकर 22 मजिस्ट्रेट प्रथम एंव द्वितीय पाली के लिए तैनात किए गये थे। इसके जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक भी लगे रहे। इसके साथ ही 13 परीक्षा केद्रों पर दो पाली में होेने वाली परीक्षा में 14 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।
महोबा जिले में परीक्षा देने पहुंची महिला अभ्यर्थियों ने की शिकायत
महोबा. जिले के एक महाविद्यालय में टीईटी की परीक्षा देने पहुंची महिला अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नकलविहीन परीक्षा कराने के नाम पर स्कूल प्रशासन ने उनके मंगलसूत्र, कंगन और बाली तक उतरवा डाले। गुस्साए परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। मामले में अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है। जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मां चन्द्रिका महिला महाविद्यालय में महिला परीक्षार्थियों के साथ घटना होना सामने अाया। महाविद्यालय के गेट पर ही महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की तक की गई। परीक्षार्थियों ने जब इसकी शिकायत की तो व्यवस्थापक के साथ भी तीखी नोकझोंक हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराया।
जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसा कोई शासनादेश नहीं है कि महिला परीक्षार्थियों के मंगलसूत्र, कंगन और बाली उतरवाया जाएं। किसी भी तरह की यांत्रिक डिवाइस, मोबाइल, केलकुलेटर, किताबें और अन्य प्रपत्र ले जाने की मनाही है। यदि महिलाओं के मंगलसूत्र आदि उतरवाए गएं हैं तो ये गलत है। इसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।












