
16 ओवर के मैत्री मैच में पत्रकार एकदाश ने दिया था 205 रन का लक्ष्य
भास्कर समाचार सेवा
बरसाना। पदम फौजी स्पोर्ट्स एकडमी ग्राउंड पर खेले गए मैत्री मैच में उपजा पत्रकार इलेवन ने भगत सिंह क्रिकेट क्लब को 65 रनों से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया वहीं पत्रकार इलेवन की ओर से मैन ऑफ दि मैच कौशलेंद्र को चुना गया। कौशलेंद्र ने 24 गेंदों पर ग्यारह छक्के और एक चौका की मदद से 78 रन बनाए। बुधवार को पदम फौजी स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर उपजा पत्रकार इलेवन के कप्तान प्रवीण गोस्वामी एवं भगत सिंह क्रिकेट क्लब के कप्तान कृष्ण गोपाल गौड़ के बीच टॉस किया गया। जिसमें पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोलह ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे भगतसिंह क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी 8 विकेट पर महज 140 रन ही बना सके। पत्रकार इलेवन की ओर से कौशलेंद्र (78), अजय (62), सुमित श्रोत्रिय (27) वहीं भगतसिंह क्रिकेट क्लब की ओर से धर्मेंद्र (29), बिजेंद्र (20), टीटू (14) सहित पूरी पारी 140 रन पर सिमट गई। पत्रकार इलेवन की ओर से सर्वाधिक विकेट आकाश (2), विष्णु (2), मनीष (2) ने लिए। मैच का मैन ऑफ दि मैच कोशलेंद्र को चुना गया। इस मौके पर शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब के संस्थापक पदम सिंह फौजी ने कहा कि यह मैच पत्रकार एवं समाजसेवियों के मध्य खेला गया था। दर्शकों ने इस मैच का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर उपजा के छाता तहसील अध्यक्ष पूरन सिंह एडवोकेट, महासचिव सुशील भारद्वाज एडवोकेट, सतवीर सांगवान, सोनू गोयल, सतपाल सिसौदिया, धर्मेंद्र सिसौदिया, बिल्लू पंडा, रासबिहारी गोस्वामी, विवेक अग्रवाल, प्रेमचंद खंडेलवाल, राघव श्रोत्रिय, राम पंडित, किशन चौहान, प्रेमचंद खंडेलवाल, राजेंद्र हंस, हरिओम छौंकर, केशव कटारा आदि मौजूद रहे। कमेंट्री योगेंद्र सिंह छौंकर ने की वहीं अंपायर श्रीकांत व कपिल गोस्वामी रहे।














