
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा एक गाँव में एक बाइक सवार के साथ दो महिलाओं पर नवजात शिशु को प्रसव कर खाई में फेंकने का आरोप लगा है। बच्चा फेंके जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, वहीं बताया जा रहा है कि बच्चा फेंकने बाली महिलाओं को गाँव के लोगों ने पकड़ भी लिया था, दोनों महिलाएं गाँव वालों से माफी मांगने लगी। इसके बाद बच्चे को फेंक कर बाइक पर सवार होकर महिलाए फरार हो गई। जिसके कुछ ही देर बाद गांव के लोगों ने देखा तो नवजात शिशु गायब मिला। बीसलपुर बिलसंडा रोड पर गाँव मानपुर तिराहे के पास का है।
एक बाइक पर युवक समेत दो महिलाएं सवार होकर आई और रोड किनारे एक दुकानदार से तबीयत खराब होने पर उल्टी आने की बात कही, जिस पर दुकादार ने साइड में उल्टी कराने को कहा, इसके बाद एक महिला साइड में गई और खाई के किनारे झाडि़यों में नवजात शिशु को जन्म दिया। बच्चे को फेंकने के दौरान लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा कर दिया। इस बीच दोनों महिलाए व युवक मोटरसाइकिल से जाने लगी। ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हालांकि लोगों ने बाद में देखा तो नवजात शिशु गायब मिला। थानाध्यक्ष अचल कुमार का कहना है कि बच्चा फेंके जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। महिलाए पहले जा चुकी थीं, महिलाएं कहां की है यह भी जानकारी कराई जा रही है।









