
बांगरमऊ(भास्कर)। लखनऊ एक्सप्रेस वे से दिल्ली से बिहार जा रही एक कार का टायर फटने से कार अनियन्त्रित होकर एक्सप्रेस वे की वेरिकेट तोड़ती हुई कई पलथे खाने के बाद गहरी खंती चली गयी। जिससे कार सवार एक महिला सहित दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दियाहै।घायलों को बांगरमऊ अस्पताल से इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार दिल्ली से अपने घर कार से समस्तीपुर बिहार जाते समय एक ही परिवार के जयप्रकाश(40) पुत्र बिलट ,मीरा देवी(53) पत्नी रामकर्ति चौरसिया रामकर्ति (55)पुत्र सोखी चैरसिया व महेश कुमार(43) पुत्र रामचन्द्र निवासी ए 92 दीप बिहार दिल्ली व कार चालक अजय(35) पुत्र सुरेश के साथ दिल्ली से बिहार जा रहे थे।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे मार्ग पर किलोमीटर संख्या 255 गांव शादीपुर के निकट अचानक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे लगे एल्मुनियम गार्ड को तोड़ती हुई उलटते पलटते गहरी खाई में चली गयी। इस दर्दनाक हादसे में 53 वर्षीय मीरादेवी व 40 वर्षीय जयप्रकास की मौत हो गयी।
जबकि अन्य तीनो साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुची बेहटा पुलिस ने दूरभाष के माध्यम से परिजनों को घटना की सूचना दी और मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। तथा गम्भीर रूप से घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रार्थमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उनकी हालत गम्भीर देख उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।










