उर्वशी रौतेला ना सिर्फ ब्यूटी विद ब्रेन हैं बल्कि कुकिंग में भी खूब माहिर हैं. बैंकॉक के एक मशहूर थाई रेस्टोरेंट से हाल ही में उन्हें कुकिंग सर्टिफिकेट मिला है.
उर्वशी रौतेला बैंकॉक में आयोजित iifa अवॉर्ड्स के दौरान एक जाने माने थाई रेस्टोरेंट ब्लू एलिफेंट में पहुंची थी. iifa अवॉर्ड्स के दौरान उर्वशी की इस खास विजिट को ऑन एयर भी किया गया था.
ऑन एयर हुए उर्वशी रौतेला के iifa स्पेशल वीडियो में होस्ट ने एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या वह कुकिंग कर लेती हैं या किचन का काम करती हैं? उर्वशी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक वक्त था जब वह एक साथ 10-10 किलो आटा इक्ट्ठे गूथ देती थीं.
उर्वशी ने बताया कि आटा गूथने के टैलेंट को देखते हुए कई बार उनके घरवाले कहते थे कि उर्वशी तो पड़ोसियों का आटा भी गूथ देगी.
उर्वशी ने बैकॉक के इस रेस्टोरेंट में एक थाई कूजीन बनाई. इसके लिए वहां की एग्जीक्यूटिव शेफ नुरूर सोमानी स्टेपे ने उन्हें कुकिंग सर्टिफिकेट दिया.

कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं उर्वशी रौतेला देश में सबसे ज्यादा ब्यूटी पेजेंट्स जीतने वाली ब्यूटी क्वीन हैं.


उर्वर्शी रौतेला ने साल 2015 में मिस यूनीवर्स का खिताब जीता था.