सुरंग बनाकर करते थे चोरी, पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा

दो माह से कर रहे थे घटनाएं, 35 पुलिसकर्मी लगे थे खुलासे के लिए

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। सुरंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार हो गया। उनसे काफी माल बरामद किया गया है। यह गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

विगत दो माह से लगातार सुरंग के रास्ते सर्राफा प्रतिष्ठानों को लक्ष्य करके चोरी करने अथवा चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। जिसकी कमान अपर पुलिस अघीक्षक नगर व एसपी क्राइम खुद संभाले हुए थे। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के नेतृत्व में टीम गठित हुई। स्थानीय पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीमों को लगाया गया। टीम में 35 पुलिसकर्मी शामिल किए गए। टीम ने दिन-रात प्रयास किया, 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहनता से जांच की। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तथा ठोस मुखबिरी के आधार पर घटनाओं में संलिप्त रहे अभियुक्तों की न सिर्फ शिनाख्त की गई, बल्कि उनकी गिरफ्तारी कर घटनाओं में प्रयुक्त उपकरण व चोरी गया सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की। थाना नौचंदी के प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने बताया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम यामीन पुत्र दीवान खां, सबील पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड़ जिला बुलन्दशहर व अमित उर्फ डैनी पुत्र ओमकार उर्फ ओमकुमार निवासी फतेहपुर मकरन्दपुर थाना ककोड़ जिला बुलन्दशहर बताया। इस दौरान एक आरोपी ललित गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर (सर्राफ) फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 03 सिल्ली सफेद धातु कुल वजन करीब 01 किलो 800 ग्राम, 02 लाख रुपया सहित सुरंग बनाने के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को बरामद किया।

कर्ज हुआ तो अपनाया चोरी का रास्ता
प्रभारी निरीक्षक ने बताया, गिरोह का सरगना यामीन खान है। इसका भाई सबील व अमित इसके सहयोगी हैं। यामीन के ऊपर काफी अधिक कर्ज हो चुका था। इस कारण यामीन के द्वारा यह योजना बनाई गई कि किसी सर्राफे की दुकान में ठीक से चोरी कर ली जाए तो एक बार में ही अच्छा पैसा मिल जाएगा और कर्ज से छुटकारा भी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यामीन के द्वारा सोशल मीडिया, यू-ट्यूब और विभिन्न पब्लिक ऐप पर चोरी के तरीकों के विषय में जानकारी की गई, जिसके बाद उसने नाले के रास्ते सुरंग बनाकर चोरी करने का रास्ता चुना। क्योंकि इसमें सीसीटीवी कैमरों में आने की सम्भावना कम होती है।

बुलंदशहर से आकर तारापुरी में लिया किराए का कमरा
घटना से पूर्व यामीन के द्वारा तारापुरी मोहल्ला थाना ब्रहमपुरी में किराए पर कमरा लिया गया, जहां रहते हुए यामीन द्वारा रात्रि के समय नगर क्षेत्र में विभिन्न सर्राफा प्रतिष्ठानों की रेकी कर ऐसी दुकानों को चिन्हित किया गया, जो नालों के आस-पास हैं। कैमरों से बचते हुए नाले में प्रवेश किया जा सके। चोरी के दौरान तिजोरी आदि काटने के लिए इनके द्वारा प्रहलाद नगर से गैस सिलेंडर, गैस कटर आदि सामान क्रय किया गया।

नाले के आस-पास दुकानों को बनाया निशाना
2/3 मार्च की रात में गिरोह द्वारा गढ़ रोड पर स्थित प्रिया ज्वैलर्स के यहां सुरंग बनाकर चोरी करने का प्रयास किया गया, परन्तु रास्ते का सही अंदाज न लग पाने के कारण बगल स्थित आयुर्वेदिक क्लीनिक में प्रवेश कर गए। वहां से पुनः इस गिरोह द्वारा दीवार काटकर प्रिया ज्वैलर्स के यहां प्रवेश करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान अमित उर्फ डैनी शोच के लिए गया, जहां फ्लश चला देने के कारण लोग जाग गए। उक्त गिरोह अपना सारा सामान वहीं छोडकर सुरंग के रास्ते फरार हो गया।

गढ़ रोड पर की रेकी, अम्बिका ज्वैलर्स को किया चिन्हित
24/25 मार्च को यामीन द्वारा गढ़ रोड पर रेकी की गई। चोरी के लिए अम्बिका ज्वैलर्स को चिन्हित किया गया। 25/26 मार्च, 26/27 मार्च और 27/28 मार्च की रात को सुरंग बनाकर दुकान में प्रवेश किया गया। फर्श मजबूत होने के कारण गैस कटर/जैक का इस्तेमाल किया गया। तिजोरी को काटने के दौरान गैस कटर की पाईप में खराबी आ जाने के कारण तिजोरी नहीं काट सके। इसलिए शोकेस/शैल्फ में रखे आभूषणों की चोरी कर सुरंग के रास्ते नाले से होते हुए फरार हो गए।

सर्राफा के यहां आभूषणों को गलवा दिया
घटना के बाद अगले दिन सभी सदस्य बुलन्दशहर निकल गए और ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर के सर्राफ ललित गोयल के यहां उक्त चांदी के आभूषण/बर्तनों को गलवा दिया। जिसमें कुछ हिस्सा सर्राफ को विक्रय कर दिया और शेष अभी इन्ही के पास था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

खबरें और भी हैं...