रेल हादसा : मुरादाबाद-बरेली के बीच जा रही एमटी कोच के सात डिब्बे पलटे, रेल संचालन ठप

अतुल शर्मा 

यूपी में  में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है. इतने हादसों के बाद भी रेल प्रसाशन अभी तक नहीं जागा तारा मामला रामपुर से है जहां मध्य रात्रि में मुरादाबाद से बरेली जा रही एमटी कोच के सात डिब्बे पलट गये. कोच खाली होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. धमौरा रेलवे स्टेशन के दुगनपुर गांव के पास हुए हादसे में ट्रेन के साथ पूरा ट्रैक और बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई.

रेल विभाग के आलाधिकारी और रामपुर एसपी मौके पर पहुंचे

तत्काल सूचना मिलते ही रेल विभाग के आलाधिकारी और रामपुर एसपी शिवहरि मीना मौके पर पहुंचे. मुरादाबाद और बरेली से रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. रेल ट्रेक बाधित होने से रेल संचालन पूरी तरह बाधित रहा. मौके पर पहुचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया ये एमटी रेल है. मुरादाबाद के एडीआरएम शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में कोई पैसेंजर नहीं होता है, ये ट्रेन बरेली जा रही था. इसमें 11 कोच थे, जिसमें से 7 कोच गिर गए हैं. किस कारण हादसा हुआ है उसकी जांच की जाएगी. तभी पता चल पाएगा.

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे की वजह से अभी तक कुल 17 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. हादसे के बाद से ही कई सीनियर अफसरों का मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. मौके पर जेसीबी, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है.

जिन स्टेशन की ट्रेनों में बदलाव किया गया है, वहां पर लगातार अनाउंसमेंट करवाई जा रही है. ताकि यात्रियों को परेशानी हो. इस दुर्घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ है, हालांकि कुछ इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं.

इमरजेंसी नंबर जारी

SPN 43297 (Railway) & 05842223462 (BSNL)

BE 3101 (Railway) & 05812558161 & 05812558162 (BSNL)

MB 2101(Railway) & 05912420962 &1072 (BSNL)

गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेल हादसे होते आए हैं. अभी पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें