उत्तराखंड चुनाव 2022: पोलिंग बूथ के अंदर फोटो खींच सोशल मीडिया पर किया अपलोड, मुकदमा दर्ज

गंगा-यमुना की पावन लहरों से सजी देवभूमि उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोटिंग चल रही है। राज्य के कई गांवों में सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से ग्रामीणों के मतदान का बहिष्कार करने की खबरें हैं। इसके बावजूद अधिकतर इलाकों में मतदान का भारी उत्साह है। राज्य में दोपहर 3 बजे तक 49.24% लोग वोट डाल चुके हैं। खासतौर पर बुजुर्ग मतदाताओं ने भी वोट करने में आगे बढ़कर हिस्सेदारी की है।

उधर, पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट पर एक पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मुताबिक, अमन खड़ायत नाम के वोटर ने पोलिंग बूथ नंबर 138 के अंदर की फोटो किसी तरह क्लिक कर ली थी। इस फोटो को अमन ने फेसपुक पर अपलोड कर दिया। इसके चलते उसके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सबसे ज्यादा मतदान उत्तरकाशी में
इससे पहले सुबह 9 बजे तक राज्य में 5.15% और 11 बजे तक 18.97% वोटर्स ने मतदान किया था, जबकि दोपहर 1 बजे तक 35.97% लोग वोट डाल चुके थे। दोपहर 3 बजे तक उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 56.23% वोटर्स ने अपना वोट डाला ता, जबकि जबकि सबसे कम 43.17% मतदान अल्मोड़ा में हुआ है।

वोटिंग से जुड़े अन्य अपडेट्स…

  • बागेश्वर जिले की कपकोट विधानसभा सीट के बूथ नंबर 46 पर 100 साल के नारायण सिंह कपकोटियन चुनाव आयोग के SVEEP वॉलंटियर्स की मदद से मतदान के लिए पहुंचे।
  • देहरादून की सहसपुर विधानसभा में 100 साल के लाल बहादुर के बाद 106 साल की बुजुर्ग कान्ता देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनके अलावा कंडीसौड़ विधानसभा सीट के भैंसकोटी गांव की 102 साल की प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर दो किलोमीटर दूर मतदान करने पहुंची। प्रेमावती का पैदल चलना मुश्किल है, इसलिए ग्रामीणों ने उन्हें कंडी में बैठाकर मैसारी में बने पोलिंग बूथ तक पहुंचाया है।
  • पद्मश्री से सम्मानित प्रीतम भरतवाण ने मतदान किया और प्रदेश के नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। भरतवाण लोक संगीतकार जुड़े हुए हैं और विदेशों तक जागर (देवताओं को खुश करने के लिए गाए जाने वाले पहाड़ी लोक गीत) पेश करते हैं।
  • पहाड़ी एरिया में सड़क नहीं होने से आम जनता को कैसी परेशानी होती है, इसका नजारा भीमताल विधानसभा सीट पर एक मतदान कर्मचारी को हार्ट अटैक आने पर देखने को मिला। ओखलकांडा के बूथ नंबर 47 में पीठासीन अधिकारी नवीन चंद्र जोशी को हार्ट अटैक आने पर बुलाई गई 108 सेवा एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच सकी है, क्योंकि इस बूथ तक अभी सड़क मार्ग नहीं पहुंचा है। नवीन जोशी को डोली के जरिए 4 किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक लाया जा रहा है।
  • पोलिंग के दौरान महिलाओं की संख्या सभी बूथ पर जमकर दिखाई दी। सभी समुदायों की महिलाओं ने मतदान को सबसे बड़ा कर्तव्य बताया और वोटिंग के लिए निकलीं।​​​​​​​

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें