
जहाँगीराबाद पुलिस से शनिवार तड़के हुई मुठभेड़
अवैध असलाह व नकदी भी बरामद
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। कोतवाली पुलिस की शनिवार तड़के ही एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान थाना गुलावठी के मौहल्ला रामनगर निवासी रिजवान उर्फ दन्नर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीओ अनूपशहर अन्विता उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार तड़के औरंगाबाद रोड पर मुल्लानी के निकट एक तेज रफ्तार बाइक का पीछा औरंगाबाद पुलिस कर रही थी। जहाँगीराबाद पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक चला रहे युवक ने बाइक को एक खेत की चकरोड की तरफ मोड़ दिया। अचानक बाइक मोड़ने के कारण चालक बाइक सहित चकरोड पर ही फिसल गया। पुलिस को नजदीक आता देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक गोली आरोपी के दाएं पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश की तलाशी लेने पर नकदी व अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश रिजवान उर्फ दन्नर पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौहल्ला ईदगाह रोड रामनगर थाना गुलावठी को घायल अवस्था में ही सीएचसी में भर्ती कराया है।
क्यों कर रही थी औरंगाबाद पुलिस पीछा
थाना औरंगाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया बदमाश बीती 1 नवम्बर को औरंगाबाद स्थित एक सुनार की दुकान से जेवरात चोरी के मामले में वांछित चल रहा है। साथ ही जहांगीराबाद स्थित एक मेडिकल स्टोर में भी बीती 17 अक्टूबर की देर रात चोरी के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था।
शातिर बदमाश रिजवान उर्फ दन्नर का आपराधिक इतिहास
रिजवान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका आपराधिक इतिहास खंगाला है। पुलिस को औरंगाबाद, गुलावठी व जहाँगीरबाद आदि विभिन्न थानों में उसके खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले व चोरी आदि सहित आपराधिक मामलों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज मिले हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र, कांस्टेबल सोहमवीर खोखर, कपिल बैंसला, योगेश कुमार, हरेन्द्र सिंह, प्रवीण तोमर, सुधीर कुमार शर्मा व थाना प्रभारी औरंगाबाद राजपाल तोमर, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, रामवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अमित, मनीष के साथ मिलकर शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।