हत्या के मुकदमें को वापस लेने का दबाव बना रहा शातिर हत्याभियुक्त गिरफ्तार

-पीड़ित के दुकान पर चढकर फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी

-हत्या के मुकदमें को वापस लेने का दबाव बना रहे हत्याभियुक्त

-वर्ष 2013 में व्यापारी के घर में घुसकर गिरफ्तार अभियुक्त ने किया था ट्रिपल मर्डर

गोरखपुर। गगहा थाने के डुमरी चौराहे पर ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिवार के दुकान पर चढकर हत्याभियुक्त भाईयों ने मुकदमें को वापस लेने का दबाव बनाया। और विरोध करने पर फायरिंग कर उनसे रंगदारी की मांग की। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने थाने के टाप टेन शातिर हत्याभियुक्त टिक्का सिंह उर्फ बृजेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर घर आया था। मिली जानकारी के मुताबिक, गगहा इलाके के डुमरी चौराहे पर रस्सी खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद में दुकानदार कन्हैया लाल के घर में घुसकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

तो दो लोगों को घायल कर दिया गया था। पीड़ित कन्हैयालाल की तहरीर पर गांव के ही सन्नी सिंह व टिक्का सिंह दो भाईयों पर साथियों संग मिलकर हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने तब उस मामले में दोनो भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जो अभी हाल ही में जमानत पर छूटकर घर आए थे। पीड़ित कन्हैया ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि हत्याभियुक्त भाईयों ने उनके दुकान पर चढकर हत्या के इस मुकदमें को वापस लेने का दबाव बना रहे थे। और जब उसने मना किया तो इन शातिर अपराधियों ने उनसे रंगदारी की मांग करते हुए फायर झोंक दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले हत्याभियुक्त भाईयों की तलास में जुटी हुई थी।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र के ठठौली चौराहे से भागने के फिराक में खड़े टाॅप टेन शातिर अपराधी टिक्का सिंह उर्फ बृजेश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ उग्रसेन सिंह निवासी ग्राम डुमरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उसके फरार भाई सन्नी सिंह उर्फ मृगेन्द्र सिंह पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ उग्रसेन सिंह निवासी ग्राम डुमरी की तेजी से तलास में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही। इसकी गिरफ्तारी में थाना प्रमारी राजप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अजयराज यादव व हेका हसन नवाज आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...