
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया। उनसे चोरी ई-रिक्शा बरामद की है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि विकास पुत्र शेखर निवासी म0नं0 144, गली तार फैक्ट्री गंगा विहार कालोनी मुरादनगर ने दो अज्ञात अभियुक्त द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर ई रिक्शा चोरी कर के के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने टीम गठित कर इलैक्ट्रोनिक सर्विलास, मैनअल के आधार पर अकबर पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम माहीपुरा थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर को चोरी की गयी ई रिक्शा मेरठ रोड आयुध निर्माणी फैक्ट्री गिरफ्तार किया गया।














