शातिर चोरों का गैंग स्मैक व चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक  डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा  राजेश सिंह थानाध्यक्ष जगदीशपुर के नेतृत्व में दिनांक  उप निरीक्षक अखिलेश प्रजापति मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तों राजेन्द्र उर्फ इन्दर, भरत पासी,  जंगबहादुर, सोहनलाल,  शिवचरन को करीडीह बाग से समय करीब 04:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त राजेन्द्र की तलाशी से 01 तमंचा, 02 कारतूस 315 बोर, 01 जोड़ी झुमका व 01 अदद पायल, अभियुक्त भरत पासी की तलाशी से 01 तमंचा, 03 कारतूस 12 बोर, 01 मंगलसूत्र, 01 अदद पायल, अभियुक्त जंगबहादुर की तलाशी से 01 हाफ पेटी चांदी की, 01 अदद सोने का झुमका, 01 अदद सोने का टप्स, 25 ग्राम अवैध स्मैक, अभियुक्त सोहनलाल की तलाशी से 01 सोने का झुमका, 02 अदद चांदी की पटुली तथा 25 ग्राम अवैध स्मैक, अभियुक्त शिवचरन की तलाशी से 01 अदद सोने का लॉकेट, 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ ।

बरामद आभूषण के बारे में पूछने पर दिनांक 27.05.2020 की रात्रि में ग्राम नबीगंज व नेवाज थाना हरचन्दपुर जनपद रायबरेली से चोरी करना बताया गया । अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि जगदीशपुर की पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। अपराधियों को न्यायिक रिमांड के लिए भेजा जा रहा है।