
3 दिन बाद भी राया पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बैंक से पैसे निकाल कर जा रहा था बुजुर्ग व्यक्ति
भास्कर समाचार सेवा
राया: सादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति के बैग से अज्ञात महिलाओं ने करीब दो लाख रुपये पार कर दिए। घटना को लेकर राया पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। राया के माँट रोड स्थित शिव धाम कॉलोनी निवासी सुनील कुमार शर्मा सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की दोपहर सुनील कुमार अपने दामाद के साथ पैसे निकालने बैंक पहुंचे थे। सुनील कुमार शर्मा ने चेक के माध्यम से एक लाख नब्बे हजार रुपये बैंक से निकाले और अपने बैग में रखकर बैंक से बाहर निकले। इसी दौरान बैंक में पहले से मौजूद एक महिला ने उनका रास्ता रोका वहीं दूसरी महिला ने पीछे बैग से पैसे पार कर दिए जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। घर पहुंचने पर जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में वह बैंक पहुंचे और बैंक अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिला उसी समय बैंक से निकलती हुई दिखाई भी दे रही हैं। पीड़ित ने बताया कि पीछे खड़ी महिला ने बैग से पैसे निकाले हैं। सुनील कुमार शर्मा ने थाना राया पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। वहीं गुरुवार को पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए महिलाओं की पहचान करने की अपील की गई है। थाना प्रभारी अजय किशोर ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।















