Video: 48 जवानो की शहादत पर देश में गम, लेकिन नाच रहे हैं भाजपा के सांसद !

पुलवामा में आतंकी हमले से पूरे देश लोगों में गुस्से की लहर है। लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया और केंद्र सरकार से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग की। कई राजनीतिक दलों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को आतंकी हमले में घायल हुए 30 जवानों में से चार गम्भीर रूप से घायल जवानों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। अस्पताल में शहीद हुए जवानों के साथ ही अब इस हमले में शहादत पाने वाले जवानों की संख्या 48 हो गई है। गुरूवार को हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे जबकि इस दौरान 30 जवान घायल हुए थे।

बताते चले देश को अपनी पहली प्राथमिकता बताने वाली राजनैतिक पार्टी भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की संवेदनाओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक तरफ जब पूरा देश CRPF के जवानों की शहादत का शोक मना रहा था, उस समय मनोज तिवारी प्रयागराज में चल रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। कार्यक्रम में तिवारी गानों पर थिरकते और ठुमके लगाते भी दिखे, उनके साथ अभिनेता रवि किशन भी थे। मनोज तिवारी और रवि किशन ने कार्यक्रम में भजन और गीत तो गाए ही, उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान भी किया। कार्यक्रम में उन्होंने कई बार जनता से अपील की कि वो मोदी सरकार को चुनाव में दोबारा मौका दें। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी संवेदनहीनता के आरोप लग रहे हैं, दरअसल, हमले के बाद भी गोयल चेन्नई में राजनीतिक गठबंधन करने में व्यस्त थे।

आप ने उठाए अमित शाह की रैली पर सवाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें