VIDEO : ‘मणिकर्णिका’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका,. जानिए कितने करोड़ की हुई कमाई 

नई दिल्ली । कंगना रनाउत की बहुचर्चित फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ट्रेड एनालिस्टों का मानना था कि फिल्म पहले दिन 13 से 15 करोड़ बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है, लेकिन फिल्म को पहले दिन दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।
हालांकि आज गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आज अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म में कंगना की एक्टिंग को फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली ही प्रतिक्रिया मिल रही है। कंगना के प्रशंसकों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है|

वह कंगना को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की भी बात कर रहे हैं।
इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई महिला केंद्रित फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने पहले दिन 10.4 करोड़ की कमाई की थी। इस लिहाज से कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ये रिकॉर्ड बनाने से पीछे रह गई। बॉलीवुड की बात की जाए तो साल के पहले महीने में ही ‘उरी: द सर्जिकल’ स्ट्राइक सुपरहिट साबित हुई है उरी ने भी अब तक 130 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई सिंबा 230 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

https://www.instagram.com/p/BtDOXd5Hz-D/?utm_source=ig_embed

इनसिक्योर थी कंगना रनौत
कृष ने कहा- फिल्म जून में पूरी एडिट हो गई थी। कंगना के किरदार को छोड़कर सभी की डबिंग भी पूरी हो गई थी। कंगना लंदन में “मेंटल है क्या” की शूटिंग कर रही थीं। लंदन से जब वे वापस लौटीं और फिल्म देखी तो बोलीं उन्हें ये पसंद आई, लेकिन वे इसमें छोटे-मोटे चेंज चाहती थीं।

कृष कहते हैं-इसके कुछ दिन बाद बोलीं इसका ज्यादा है, उसका ज्यादा है। इस लड़की का दमदार है, उसका दमदार। ये चेंज करना है वो चेंज करना है। कंगना ने मुझसे ये भी कहा कि प्रोड्यूसर कमल जैन को ये फिल्म पसंद नहीं आई है। वह खुद के लिए इनसिक्योर फील करती थीं।

 

मिली केवल 30 फीसदी फीस 
कृष ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए मिलने वाली उनकी फीस का केवल 30 पर्सेंट पैसा ही मिला है। हालांकि कृष ने यह माना है कि उनके फिल्म छोड़ने के बाद भी फिल्म में कोई खास चेंज देखने को नहीं मिला है।

 

कृष ने बताया कि पहले हाफ में कंगना की एंट्री और एक गाना है जो मैंने शूट नहीं किया है और दूसरे हाफ के कुछ सीन है जो नए सिरे से शूट हुए हैं। अपनी भड़ास निकालते हुए कृष ने कहा- इतने लोगों के काम को अपना काम बताकर कंगना को रात में नींद कैसे आती है। वो इतने आराम से कैसे सोती हैं भगवान जानें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें