सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहासू में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में मरीज़ से पैसे की डिमांड करती दिख रही है स्टाफ नर्स

वायरल वीडियो के मामले की बैठाई विभागीय जांच

भास्कर समाचार सेवा पहासू ! प्रदेश सरकार भले ही भष्टाचार खत्म होने के दावे पेश करती रही लेकिन भष्टाचार करने वाले अभी भी खुलेआम आम जनता का खुब शोषण कर रहे हैं। भष्टाचार करने वाले न योगी सरकार की कार्यवाही से डर लगता है और न ही किसी विभागीय जांच से। ऐसा ही एक मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहासू में डिलीवरी के नाम पर स्टाफ नर्स द्वारा पीड़ित मरीज के परिजनों से खुलेआम पैसे मांगे जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टाफ नर्स द्वारा मरीज के परिजनों से बोलती दिखाई दे रही है और पैसे लेती दिखाई दे रही है। वहीं स्टाफ नर्स का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कुछ ही दुरी सोमना रोड पर बांके बिहारी मेडिकल स्टोर के अंदर ही स्टाफ नर्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयी हुई डिलीवरी को प्राइवेट रुप से डिलीवरी की जाती है। स्टाफ नर्स के प्राइवेट डिलीवरी रुम की भी वीडियो वायरल है।इस वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर विभागीय जांच शुरू हों गई है।
बता दें कि वायरल वीडियो में स्टाफ नर्स डिलीवरी मरीज के परिजनों से कहती नजर आ रही है कि कहीं दो सौ रुपए की इतनी बड़ी रकम तो हम ले भी नहीं पायेंगे।दो सौ रुपए में क्या लड़के होते हैं।दो सौ रुपए में तो लड़की भी नहीं होती।बाद में स्टाफ नर्स अपनी मनमाने पैसे लेते दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की ईमानदारी छवि को धूमिल कर दिया है। वहीं छतारी क्षेत्र के वीकुपुर निवासी जतिन राघव ने स्टाफ नर्स पर आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र पहासू को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

वर्जन

मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच करने के लिए सीएचसी प्रभारी को आदेश दिए गए है। जांच आने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

विनय कुमार सिंह
सीएमओ (बुलन्दशहर)

खबरें और भी हैं...