VIDEO : पाक ने भारत की इफ्तार पार्टी में मेहमानों को धमकाया, कहा- भुगतने होंगे…

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शनिवार को हाई कमीशन यानि भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में मेहमानों के साथ पाक अधिकारियों की बदसलूकी का मामला सामने आया है।सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने होटल सेरेना के बाहर शनिवार को घेराबंदी की और मेहमानों को धमकाया.  उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और उन्हें अपशब्द भी कहे गए. इसके बाद उन्हें वापस भेज दिया. जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद के सेरेना होटल में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान कई मेहमानों को न्यौता दिया गया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले  इफ्तार पार्टी शुरू होने से पहले जब मेहमान होटल सेरेना में आने लगे तो पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने शर्मनाक हरकत की. रिपोर्ट के मुताबिक, कई मेहमानों के साथ धक्का-मुक्की की गई, कई लोगों की बार-बार जांच की गई तो कई लोगों को होटल के अंदर ही नहीं जाने दिया गया.  इस दौरान मेहमानों, भारतीय अधिकारियों और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के बीच बहस भी हुई.

देखे ये विडियो

सूत्रों से मिली जानकारी के बुताबिक उन्होंने विभिन्न नंबरों से मेहमानों को फोन किया और धमकी दी कि अगर वे इफ्तार पार्टी में शामिल हुए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. यहीं नहीं दरवाजे बंद कर मेहमानों से कहा गया कि इफ्तार पार्टी रद्द कर दी गई है. मेहमानों से बदसलूकी के कारण इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में कम लोग ही पहुंच पाए.

भारतीय उच्चायुक्त ने जताया खेद

 पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान ने ऐसा किया हो. पहले भी कई बार देखा गया है कि भारतीय राजनयिकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काटने या पानी रोकने जैसी हरकतें की गई हैं.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले