VIDEO : AAP पार्षद के घर की छत पर मिले पत्थर और पेट्रोल बम, IB कर्मी की हत्या का भी आरोप

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध में भड़की हिंसा ( Delhi Violence) और आईबी अफसर अंकित शर्मा के मर्डर केस में आम आदमी पार्टी ( AAP ) के निगम पार्षद ताहिर हुसैन ( Mohammad tahir hussain ) का नाम सामने आ रहा है। दरअसल, दिल्ली हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में मारे गए अंकित शर्मा के भाई ने पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन और उसके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

ताहिर हुसैन नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा के चलते जान गवांने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई आईबी अफसर अंकित के भाई ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए आप पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया। इस दौरान अंकित के भाई ने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में जो लोग हिंसक घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं और घरों को जला रहे हैं। वो ऐसा न करें। क्यों हिंसा की इस आग में ही उनका भी जल गया है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध होने के दावे किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक वीडियो शेयर कर पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक 5 मंजिला घर की छत पर काफी भीड़ इकट्ठी है और ऊपर से आस पास के हिन्दू घरों और नीचे के लोगों पर पेट्रोल बम, पत्थर फेंके जा रहे हैं. ये घर AAP पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) का बताया जा रहा है. इस वीडियो की रिकॉर्डिंग आस पास के घरों से की गई है. ये घर पुरे मोहल्ले का सबसे ऊँचा घर है. ये वीडियो सोमवार या मंगलवार का बताया जा रहा है. क्योंकि आज इस इलाके में शांति है.

जर्नलिस्ट राहुल पंडित ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमे ताहिर हुसैन के घर को एक किले की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और उपर से भीड़ पेट्रोल बम आस पास के घरों पर फेंक रही है.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ताहिर हुसैन लोगों को कुछ निर्देश दे रहा है. इस वीडियो में घर की छत पर पत्थर इकट्ठे किये जा रहे हैं . पेट्रोल बम बनाए जा रहे हैं. जिसने इस वीडियो की रिकार्डिंग की है उसकी आवाज साफ़ सुनी जा सकती है किस तरह रात में आतंक मचाने की तैयारी दिन में ही की गई थी.

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1232682159133143041

IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या भी चाँदबाग़ में ही की गई और नाले में लाश को छुपा दिया गया. अंकित के परिवार ने कहा कि कुछ मुस्लिम आ गए थे और वो खिंच कर अंकित को ले गए.

 

राहुल पंडिता ने चाँदबाग़ के मूंगा नगर इलाके के हिन्दू परिवारों से बात की और वहां से उन्होंने ग्राउंड रिपोर्ट दिया कि पूरी हिन्दू आबादी ताहिर हुसैन पर भीड़ को भड़काने और चुन चुन कर हिन्दू घरों और लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगा रही है. मूंगा नगर की हालत सबसे खराब है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक