नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध में भड़की हिंसा ( Delhi Violence) और आईबी अफसर अंकित शर्मा के मर्डर केस में आम आदमी पार्टी ( AAP ) के निगम पार्षद ताहिर हुसैन ( Mohammad tahir hussain ) का नाम सामने आ रहा है। दरअसल, दिल्ली हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में मारे गए अंकित शर्मा के भाई ने पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन और उसके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
ताहिर हुसैन नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा के चलते जान गवांने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई आईबी अफसर अंकित के भाई ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए आप पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया। इस दौरान अंकित के भाई ने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में जो लोग हिंसक घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं और घरों को जला रहे हैं। वो ऐसा न करें। क्यों हिंसा की इस आग में ही उनका भी जल गया है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध होने के दावे किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक वीडियो शेयर कर पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक 5 मंजिला घर की छत पर काफी भीड़ इकट्ठी है और ऊपर से आस पास के हिन्दू घरों और नीचे के लोगों पर पेट्रोल बम, पत्थर फेंके जा रहे हैं. ये घर AAP पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) का बताया जा रहा है. इस वीडियो की रिकॉर्डिंग आस पास के घरों से की गई है. ये घर पुरे मोहल्ले का सबसे ऊँचा घर है. ये वीडियो सोमवार या मंगलवार का बताया जा रहा है. क्योंकि आज इस इलाके में शांति है.
जर्नलिस्ट राहुल पंडित ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमे ताहिर हुसैन के घर को एक किले की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और उपर से भीड़ पेट्रोल बम आस पास के घरों पर फेंक रही है.
+ This is a video shared by a local resident. The house on the left belongs to Hussain. One can see mob on its rooftop throwing stones and petrol bombs all over pic.twitter.com/9uDBEZBXOn
— Rahul Pandita (@rahulpandita) February 26, 2020
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ताहिर हुसैन लोगों को कुछ निर्देश दे रहा है. इस वीडियो में घर की छत पर पत्थर इकट्ठे किये जा रहे हैं . पेट्रोल बम बनाए जा रहे हैं. जिसने इस वीडियो की रिकार्डिंग की है उसकी आवाज साफ़ सुनी जा सकती है किस तरह रात में आतंक मचाने की तैयारी दिन में ही की गई थी.
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1232682159133143041
IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या भी चाँदबाग़ में ही की गई और नाले में लाश को छुपा दिया गया. अंकित के परिवार ने कहा कि कुछ मुस्लिम आ गए थे और वो खिंच कर अंकित को ले गए.
“”400-500 MUHAMMDAN mere bete ko kheench ke le gaye” Mother of Ankit Sharma.
This is the cost of ur biriyani @anuragkashyap72 he is paying. Hope u enjoy ur drink tonight with joy👍🏻
pic.twitter.com/mTI3H3MMyR— Shash (@pokershash) February 26, 2020
I spent the entire day in Northeast Delhi. Will file a dispatch later. But in the worst-affected Chand Bagh area, the Hindu residents of Moonga Nagar have levelled serious allegations against @AamAadmiParty Corporator Mohammed Tahir Hussain +
— Rahul Pandita (@rahulpandita) February 26, 2020
Serious allegation against local #AAP leader Mohammad Tahir Hussain by local residents in NE Delhi with evidence indicating his role in communal violence. Residents say Tahir's supporters dragged and killed Intelligence Bureau (IB) officer Ankit Sharma in the area yesterday. https://t.co/HqkTAyLOJd
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 26, 2020
राहुल पंडिता ने चाँदबाग़ के मूंगा नगर इलाके के हिन्दू परिवारों से बात की और वहां से उन्होंने ग्राउंड रिपोर्ट दिया कि पूरी हिन्दू आबादी ताहिर हुसैन पर भीड़ को भड़काने और चुन चुन कर हिन्दू घरों और लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगा रही है. मूंगा नगर की हालत सबसे खराब है.