VIDEO: इस एंकर ने सनी देओल को बना दिया एक्ट्रेस सनी लियोनी, ट्विटर पर लोग ले रहे मजे

एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने पूछा कितने वोटों से आगे हूं?

लोकसभा चुनाव की मतगणना में पंजाब में बारह बजे तक मिले रूझानों में कांग्रेस सबसे अधिक आठ सीटों पर बढ़त लिये हुये है जबकि अकाली दल दो तथा उसकी सहयोगी भाजपा दो सीटों पर और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे है।  चुनाव कार्यालय से मिले रूझानों के अनुसार भाजपा के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी अमृतसर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गुरजीत औजला से 43922 मतों से पीछे चल रहे हैं । केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट पर अपने निकटकम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अमरिंदर राजा वडिंग से 9848 मतों से आगे हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सनी देओल से 52154 मतों से पीछे हैं ।

इस बीच बताते चले एक्टर सनी देओल पहली बार पंजाब में गुरदासपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच एक टीवी शो में एक न्यूज एंकर ने भाजपा के उम्मीदवार सनी देओल को गलती से एक्ट्रेस सनी लियोनी बोल दिया। अब सोशल मीडिया पर एंकर की इस के वीडियो क्लिप्स और इस पर बनाए गए मीम्स तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. सनी लियोनी ने भी इस पर ट्वीट कर पलटकर जवाब दिया है।

एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने पूछा कितने वोटों से आगे हूं?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूछा, “मैं कितने वोट्स से आगे हूं?” एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- “मोदी के प्यार में ये देवदास बन गया है।”

एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने पूछा कितने वोटों से आगे हूं?

सनी लियोनी के एक फैन ने सनी के पूछे गए सवाल पर लिखा- “आप 135 करोड़ भारतीयों के दिलों को जीत रही हैं। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया- खास तौर से सिंगल लड़के।”

एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने पूछा कितने वोटों से आगे हूं?

सनी लियोनी के एक और प्रशंसक ने लिखा- “कमाल है. आप भी चुनाव नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं। वैसे जो भी हो.. आपको तो जीतना ही है।”

बता दें कि धर्मेंद्र को सनी देओल का सुनील के खिलाफ चुनाव लड़ना खल रहा है। धर्मेंद्र ने 21 मई को ट्विटर पर एक शायरी शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया था। धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा था- ”सगों से रिश्ते इक ज़माने से, तोड़ गयी पलों में, कम्बख़्त सियासत.. बरक़रार है, बरक़रार रहेगी मोहब्बत मेरी मोहब्बत से… जाखड़ के नाम।”

धर्मेंद्र जब गुरूदासपुर सनी देओल के प्रचार के लिए गए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें पहले पता होता कि गुरूदासपुर से सुनील लड़ रहे हैं तो वह कभी सनी को वहां से चुनाव नहीं लड़ने देते।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें