विधि कासलीवाल की प्रोडक्शन कंपनी लॅन्डमार्क फिल्म्स की बेहद चर्चित फ़िल्म ‘मीडियम स्पाईसी’ अब अमेज़न प्राइम पर!

दुनिया भर में चर्चित रही ‘मीडियम स्पाईसी’ दिल को छू लेने वाली फ़िल्म है जिसे निर्माता विधि कासलीवाल की लॅन्डमार्क फिल्म्स द्वारा निर्मित व प्रस्तुत किया गया है। अब इस फ़िल्म को देखने‌ का लुत्फ़ ओटीटी पर भी उठाया जा सकता है। पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मीडियम स्पाईसी’ रिश्तों की जटिलताओं पर रौशनी डालती है। फ़िल्म में सई ताम्हणकर, ललित प्रभाकर और पर्ण पेठे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़ैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इस फ़िल्म का किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने का इंतज़ार था। अब उनकी दिली तमन्ना पूरी हो गई है और यह उम्दा फ़िल्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की जा सकती है।

‘मीडियम स्पाईसी’ के अलावा विधि कासलीवाल का नाम ‘विवाह’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी फ़िल्मों से जुड़ा है, जिनमें उन्होंने नामचीन निर्देशक सूरज बड़जात्या को असिस्ट किया था। विधि ने राजश्री प्रोडक्शन्स के लिए ‘इसी लाइफ़ में’ फ़िल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है। अपनी‌ प्रोडक्शन कंपनी लॅन्डमार्क फिल्म्स के बैनर तले उन्होंने ‘सांगतो ऐका’, इमारत के निर्माण में लगे मज़दूरों के‌ जीवन पर आधारित ‘साथी हाथ बढ़ाना’ नामक डॉक्यूमेंट्री, आर्किटेक्चर व इंजीनियरिंग में भारत की प्रगति पर ‘बिल्डिंग फॉर द फ़्यूचर’ नामक कॉर्पोरेट फ़िल्म‌ को भी स्वतंत्र रूप से निर्मित किया है।

विधि कासलीवाल ने सचिन कुंडलकर द्वारा निर्देशित ‘वज़नदार’ के साथ ही ‘रिंगन’, ‘गच्ची’, ‘रेडू’ और ‘नशीबवान’ जैसी अवार्ड विनिंग व लोकप्रिय फ़िल्मों का‌ भी निर्माण व प्रस्तुती की है। ‘मीडियम स्पाईसी’ के निर्माण के साथ भी उन्होंने‌ दर्शकों को अद्भुत सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के अपने सिलसिले को आगे बढ़ाया है।

उल्लेखनीय है कि ‘मीडियम स्पाईसी’ छह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है, जहां फ़िल्म को ख़ूब सराहा गया। इन महोत्सवों में डलास से लेकर नॉर्वे और ढाका में आयोजित फ़िल्म महोत्सवों का शुमार रहा। फ़िल्म को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में ढेर सारे नामंकनों से भी नवाज़ा जा चुका है। इन पुरस्कारों में फ़िल्मफे़यर, मटा सन्मान, प्रवाह पिक्चर पुरस्कार और सकाल प्रीमियर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं। इस फ़िल्म को स्टुटगार्ड में हुए 19वें इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ‘जर्मन स्टार ऑफ़ इंडिया’ अवॉर्ड का नामांकन मिला। 20वें पुणे इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (PIFF) के अलावा इसे 21वें ‘रिवर 2 रिवर फ़्लोरेंस इंडियन फ़िल्म‌ फ़ेस्टिवल’ में क्लोज़िंग फ़िल्म के तौर पर दिखाया गया था।

बेहद प्रतिभाशाली लेखिका, इरावती कार्णिक द्वारा लिखी‌ इस फ़िल्म की कहानी को बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ पेश‌ किया गया है जो दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद की गई थी। अब ओटीटी पर फ़िल्म की रिलीज़ के साथ ही दर्शक इस फ़िल्म को कभी भी अपने घर में बैठकर आराम से देख सकते हैं।

इस फ़िल्म का सशक्त अंदाज़ में निर्देशन मोहित टाकलकर ने किया है। यह असाधारण फ़िल्म ज़िंदगी के संतुलन और निजी आकांक्षाओं को पूरा करने की जद्दोजहद को बढ़िया ढंग से पेश करती है। आप भी ‘मीडियम स्पाइसी’ के ज़ायके को घर पर बैठे-बैठे चख सकते हैं। अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध इस फिल्म को देखना कतई ना भूलें!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें