बहराइच : नगर पंचायत में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

बहराइच l बलहा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत मिहींपुरवा के मोतीपुर स्थित संविलियन विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया । आलोक जिंदल ने मोदी एवं योगी के लाभार्थी परक योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि नव गठित नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं । पूरे नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के अथक प्रयास किया जा रहे हैं। नगर में पहली बार एक साथ 847 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिये गये हैं ।

जिनके आवास नहीं मिल पाये है उन्हें नये सिरे आवास दिया जायेगा । आलोक जिंदल ने सभी को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सभी सभासद, प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार , लिपिक विजय कुमार व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन युवा भाजपा नेता सभासद हर्षित शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में गुरमीत सिंह, राजकुमार वर्मा, रामादल मौर्य, सुड्डु सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, बल्ले मद्धेशिया, शोएब रायनी, रमेश यादव सहित सभी सभासद तथा काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रीय एवं उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर नगर वासियों को जागरूक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें