विकासनगर : सैनी समाज ने दिया एकजुटता का परिचय-वाइस चेयरमैन नरेश

भास्कर समाचार सेवा

विकासनगर।‌ उत्तराखंड सैनी महासभा पछवादून देहरादून इकाई की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को हरबर्टपुर में संपन्न हुई। बैठक में जितेंद्र सैनी द्वारा सैनी धर्मशाला के निर्माण हेतु दी गई जमीन का प्रस्ताव पारित किया गया, जिस पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह के रूप में एसजीआरआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी के द्वारा लिखी हुई कविता भेंट की गई।

उत्तराखंड सैनी महासभा पछवादून देहरादून इकाई की बैठक संपन्न

बैठक में सैनी धर्मशाला के निर्माण हेतु ठोस योजना बनाई गई। कांधला के वर्तमान वाइस चेयरमैन नरेश सैनी ने घोषणा की कि धर्मशाला के निर्माण में उनके द्वारा भी सहयोग किया जाएगा तथा समाज के व्यक्तियों से भी करवाया जाएगा। वक्ताओं ने सैनी समाज के संगठन पर बल देते हुए कहा कि सैनी समाज के लोगों को आर्थिक तथा राजनीतिक प्रगति की ओर प्रयास करने चाहिएं, जो कि एकजुटता से ही संभव है।

बैठक में नरेश कुमार सैनी, चौधरी जितेंद्र सैनी, चौधरी यशपाल सैनी, सेवानिवृत्त एसडीओ रामनाथ सैनी, प्रतीतपुर के ग्राम प्रधान नरेंद्र सैनी, अंग्रेजी प्रवक्ता सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें