
– गंदगी और सड़ांध के मारे लोगों का घरों में रहना दुश्वार
– नाले की सफाई न होने से ग्रामीणों में रोष
किशनी/मैनपुरी- नगर पंचायत के गांव हरीसिंहपुर में स्थित एक तालाब गांव वालों के लिये मुसीबत का सबब बन चुका है। आलम यह है कि तालाब के पानी में पड़ी गंदगी सड़ जाने से उठ रही सड़ांध के बीच ही गांव के लोग रहने को मजबूर हैं। नगर पंचायत के वार्ड़ संख्या तीन हरीसिंहपुर की अनदेखी अब गांव वालों पर भारी पड़नी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि गांव में रहने वालों के घरों का गंदा पानी निकल कर तालाब से होकर एक नाले के द्वारा गांव से बाहर कर दिया जाता रहा है। पर करीब तीन सालों से न तो तालाब की सफाई की जा रही है न ही तालाब और नाले की खुदाई। परिणाम स्वरूप तालाब रूंध गया है तथा उसकी गहराई भी खत्म हो रही है। तालाब के पानी का निकास बंद हो जाने के कारण पानी तालाब में ही सड़ रहा है। जिसके कारण बदबू और सड़ांध फैल रही है। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में जाकर कई बार मौखिक तौर पर तथा प्रार्थनापत्र देकर तालाब की सफाई और पानी के निकास का प्रबन्ध करने को कहा पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
बता दें कि उक्त तालाब के आसपास कायम सिंह यादव, आनन्द यादव, बिजलेस यादव, धर्मेन्द्र यादव, सतीश बाल्मीकि, राकेश बाल्मीकि, पप्पू बाल्मीकि, जयदेव सिंह चैहान, ग्या बख्श सिंह चैहान, दीपेन्द्र सिंह, रिपुदमन सिंह आदि के मकान हैं। नाले से उठती सड़ांध के कारण सिर्फ उक्त लोग ही नहीं वहां से गुजरने वालों को परेशानी होती है। साथ ही गंदे पानी में पनपने वाले मच्छरों के काटने से लोगों में डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया भी फैल सकता है।
गांव के लोगों का कहना है कि यदि हालात यहीं रहे तो निकट भविष्य में कई गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। उक्त लोगों के अलाबा समाजसेवी सूर्यप्रताप सिंह चैहान, निगम चैहान, सुरेन्द्र चैहान, रामू राजावत, विवेक चैहान, जितेन्द्र चैहान, शिववीर सिंह चैहान तथा कृष्णप्रताप सिंह चैहान सभासद ने भी उक्त तालाब की सफाई तथा नाले की खुदाई कर पानी के निकालने की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है। सभी का कहना है कि यदि नगर पंचायत ने उनकी इस बहुप्रतीक्षित मांग पर अमल न किया तो वह जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करेंगे।










