
आशा-संगिनी से करें संपर्क, आसानी से बनेगा आयुष्मान कार्ड
15 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान में लाभार्थी गांव पर ही बनवाएं कार्ड
1195 स्थानों पर माइक्रोप्लान के मुताबिक लगाए जा रहे कैंप
सिद्धार्थनगर, 27 सितंबर 2022
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पंजीकृत लाभार्थी आशा-संगिनी और कोटेदार से संपर्क कर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1195 स्थानों पर कैंप लगा रहा है। 15 से 30 सितंबर तक चलने वाले विशेष अभियान में अब तक 3612 कार्ड बनाए गए हैं।
जिला सूचना तंत्र प्रबंधक प्रत्यूश दूबे ने बताया कि पीएम जन आरोग्य योजना व सीएम जन आरोग्य अभियान के चयनित लाभार्थियों के अब तक करीब दो लाख कार्ड बने हैं। विभाग आयुष्मान लाभार्थियों का आसानी से कार्ड बनाने के लिए 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर गांव-गांव कैंप लगा रहा है। लाभार्थी गांव के पंचायत भवन, परिषदीय विद्यालय व कोटेदार के यहां संपर्क कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड रहने पर ही लाभार्थी परिवार या उसके सदस्य को अस्पताल में भर्ती होने के बाद पांच लाख रुपये की नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा मिलती है। ऐसे में योजना में शामिल लाभार्थी आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। इस कार्ड के होने से इलाज शीघ्र शुरू हो जाता है और प्रक्रियागत समय का बचाव होता है।
पंचायत सहायक से भी लें मदद
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी गांव के पंचायत सहायकों से भी संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 627 ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आईडी जनरेट किया है। लाभार्थी इनसे भी संपर्क कर कार्ड बनवा सकते हैं।
……………………….
आशा-संगिनी कर रही प्रेरित
नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के उपकेंद्र शाहा पकड़ी और धेंसा सेंटर का कार्य देख रही संगिनी आशा मिश्रा बताती हैं कि उनके कार्य क्षेत्र के आयुष्मान लाभार्थियों की सूची विभाग ने उपलब्ध कराया है। सूची में दर्ज नाम वाले लाभार्थियों को आशा के माध्यम से जागरूक करते हुए कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लाभार्थियों को बताया जा रहा है कि प्रति लाभार्थी परिवार पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क चिकित्सकीय लाभ के लिए आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।
संगिनी ने प्रेरित कर बनवाया कार्ड
नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी नंदकिशोर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं। वह बताते हैं कि खुद की लापरवाही के चलते अभी तक कार्ड नहीं बनवा सके थे। संगिनी आशा मिश्रा ने पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क चिकित्सकीय लाभ मिलने की जानकारी देकर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद आधार कार्ड व राशन कार्ड देकर खुद के साथ-साथ पत्नी व दो बच्चों का भी आयुष्मान कार्ड बनवा लिया।
………………………..
आयुष्मान भारत योजना एक नजर में-
पीएम जन आरोग्य योजना के लाभार्थी- 6.48 लाख
सीएम जन आरोग्य अभियान के लाभार्थी- 93230
कुल बने आयुष्मान कार्ड- 2.03 लाख
कुल पंजीकृत अस्पताल- 19
अब तक लाभ ले चुके मरीज- 8942
कुल खर्च- 7.63 करोड़












