VIDEO : नशे में धुत आयरिश महिला मांगी शराब, मना करने पर शुरू हुआ HIGH VOLTAGE DRAMA 

नई दिल्ली। ये मामला दिलचस्प है। एयर इंडिया की लदंन-मुंबई फ्लाइट में सफर कर रही एक आयरिश महिला ने  फ्लाइट में जमकर हंगामा किया। महिला पैसेंजर लंदन-मुंबई फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी। महिला ने क्रू से और शराब की मांग की थी, जिसे पूरा न करने पर उसने फ्लाइट क्रू के साथ बदतमीजी की और भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दी। महिला ने फ्लाइट के क्रू मेंबर को गालियां दी और उसके ऊपर थूका भी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आयरिश महिला एयर इंडिया के पायलट और फ्लाइट क्रू से गालीगलौच करती दिख रही है। खबरों के अनुसार एयर इंडिया की लंदन-मुंबई फ्लाइट में एक आयरिश महिला ने क्रू से शराब की मांग की थी, जिसके बाद फ्लाइट क्रू ने कमांडर से शिकायत की कि वो काफी ज्यादा नशे में है। ये जानने के बाद कमांडर ने क्रू को महिला को और शराब परोसने से मना कर दिया। क्रू के इनकार के बाद महिला पैसेंजर काफी गुस्से में आ गई और फ्लाइट क्रू पर चिल्लाने लगी।

बिजनेस क्लास में सफर कर रही महिला पैसेंजर ने क्रू को धमकाते हुए कहा, ‘तुम बिजनेस क्लास पैसेंजर को ऐसे ट्रीट करते हो? मैं तुम जैसे लोगों के लिए काम करती हूं, लेकिन तुम लोग मुझे वाइन का एक गिलास नहीं दोगे।’ फ्लाइट का पायलट धैर्य से वहां खड़ा महिला की बात सुनता दिख रहा है। इसके बाद महिला पायलट के पास जाकर उसके ऊपर थूकती है और महिला क्रू मेंबर पर बरसने लगती है।

महिला पैसेंजर चिल्लाते हुए बताती है कि वो एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील है और उसने फिलीस्तानी लोगों की मदद की है। इसके बाद क्रू ने महिला के अभद्र व्यवहार की शिकायत पुलिस को की और हीथ्रो एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड होने के बाद महिला पैसेंजर को गिरफ्तार किया गया। महिला अभी पुलिस हिरासत में है।

देखे विडियो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें