विराट कोहली ने किया कमाल, ICC मेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ख़िताब किया अपने नाम

साल 2023 टीम इंडिया के लिए बड़ा ही निराशाजनक रहा है टीम इंडिया बेहतर प्रदर्श के बावजूद भी वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी थी। लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान न सिर्फ एक हजार से ज्यादा रन बनाए, बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया है साल 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को ICC मेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

कोहली ने मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को हराकर ये खिताब जीता है . इसके साथ ही कोहली ये रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. बता दे की न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी इसके लिए नॉमिनेट किए गए थे। कोहली ने इन्हे भी पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान अपने नाम करने में सफलता हासिल की। 2023 वर्ल्ड कप में कोहली ने 11 पारियों में 95 की औसत से 765 रन बनाए थे , जो एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों का नया रिकॉर्ड है. इस दौरान कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाकर दी ग्रेट सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें