विश्व हिंदू परिषद ने की नवरात्रों के दौरान मांस, मुर्गा व मछली की दुकानों को बंद कराने की मांग

अध्यक्ष व महामंत्री ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
गाजियाबाद।
विश्व हिंदू परिषद ने नवरात्र के दौरान महानगर में मुर्गा व मछली की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है ।
इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग व महामंत्री रविदत्त कौशिक ने जिलाधिकारी के नाम एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हिंदू नव वर्ष चैत्र मास में शुरू होता है जो कि इस बार 02 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 10 अप्रैल तक चलेगा। पत्र में कहा गया है कि हिंदू आस्था का यह पवित्र पर्व श्रद्धा के साथ पूरे देश में मनाया जाता है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मांस, मुर्गा मछली की दुकानों को बंद रखने के लिए आदेश पारित किया जाए, ताकि महानगर शांति सौहार्द कायम रह सके। उन्होंने कहा कि यह एक आस्था का मामला है। इस इस संबंध में आदेश जारी किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक