खेल क्रान्ति अभियान के नौवे वार्षिक खेल कूद के दूसरे दिन वॉलीबॉल का शुभारम्भ

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी द्वारा  कराए जा रहे खेल कूद समारोह के लगातार नौवे वार्षिक खेल कूद के दूसरे दिन वॉली बॉल प्रतियोगिता के साथ एथलेटिक की बची हुई प्रतियोगिता का शुभारम्भ  लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल सपोट् र्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा, मीरजापुर में  शुरेश चन्द्र सिंह व जिज्ञान्स सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ,खेल क्रान्ति अभियान का ध्वज फहरा कर ट्रैक का एक चक्कर लागते हुए किया। आज के अवसर पर ग्रीन गुरु जी द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2037 वें दिन के क्रम में फाइकस के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे किया गया।  कार्य क्रम में राधे श्याम सिंह, नन्द लाल सिंह, चंचल,राम कुमार सिंह ,बलवंत सिंह,रमेश सिंह,विनय द्विवेदी,राकेश त्रिपाठी,विनोद गिरी,गुप्तेश सिंह, विमल सिंह,आदित्य कुमार,राम नयन सिंह,मनीष सिंह, विशाल सिंह,दिलीप गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह,दीप नारायण सिंह,सीमा सिंह,मालती ,आरती,पूनम गुप्ता व खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद थे।   

दूसरे दिन की सम्पन्न की सम्पन्न प्रतियोगिता के परिणाम में बालक संवर्ग की 10 किलोमीटर की दौड़ में नायडू यादव,प्रथम,विजय नाथ मौर्य,द्वितीय व मिथिलेश ,तृतीय स्थान पर रहे,5000 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में नायडू यादव,प्रथम,विजय नाथ मौर्य ,द्वितीय व मिथिलेश, तृतीय स्थान पर रहे, 3000 मीटर दौड़ में नायडू यादव ,विजय नाथ मौर्य व मिथिलेश क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, 100 मीटर की दौड़,16 वर्ष से कम में अंशू,सुभलेंद्र व रंजीत कुमार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया,100 मीटर की दौड़ 16 वर्ष से ऊपर में नायडू यादव,प्रथम,रामा नन्द यादव ,द्वितीय व विशाल यादव,तृतीय स्थान पर रहे,लांग जम्प में चन्द्र प्रकाश दुबे,अनूप कुमार व अंशु कुमार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।  बालिका संवर्ग की 3000 मीटर की दौड़ में सोनम चौहान, शान्ति पाल व शिवानी पटेल ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।    

वॉली बॉल के खेले गए प्रथम मैच में खेल क्रान्ति अभियान की टीम, ने पतेरी की वॉली बॉल की टीम को दो एक के अंतर से हराया,दूसरा मैच मड़िहान थाना व जमुई के बीच हुआ जिसमें थाने की टीम दो एक से विजेता रही, तीसरा मैच में ददरा की टीम ने मड़िहान बाजार की टीम को दो के मुकाबले एक सेट से हराया। चौथे मैच में जमुई की टीम ने पचोखरा की टीम को हरा कर विजेता बनी, पाचवाँ मैच मड़िहान थाना व ददरा के बीच हुवा जिसमे थाने की टीम विजेता बनकर अगले दौड़ में प्रवेश की फाइनल मैच कल होगा। कार्य क्रम का संयोजन व संचालन अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...