मतदाता जागरूकता रैली को निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 

शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राएं, एनसीसी कैडेटेस्, आशा, आगंनबाडी, एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। रैली नुमाईश ग्राउन्ड चौराहे से प्रारम्भ होकर जजी चौक, शक्ति चौक से होती हुई सिविल लाईन से विकास भवन में जाकर समाप्त हुई।
विकास भवन के प्रागंण में आकांशा चौधरी राष्ट्रीय शूटर ने सभी को शपथ दिलाते हुऐ कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धार्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ. एसके निगम, जिला क्रीडा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, आकांशा चौधरी समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट