वाह गुरु जी नौनिहालों के हाथ मे कॉपी-किताबो की जगह पकड़ा दिया झाड़ू !

  • स्कूली बच्चों का सफाई करते वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
  • सफाई कर्मी को प्रधान के बेगार से ही छुट्टी नही कौन लगाए स्कूल मे झाड़ू
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच )जरवल शिक्षा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा साफ सफाई करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पांच बच्चे विद्यालय की सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।बीएसए ने बीईओ जरवल को जांच कराकर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। वहीं झुकिया में तैनात सफाई कर्मी की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठ रही हैं। मंगलवार को जरवल शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झुकिया में पांच स्कूली बच्चों द्वारा साफ सफाई करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।सोशल मीडिया पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय की साफ सफाई करते वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी जरवल बलदेव प्रसाद यादव को जांच कराकर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। झुकिया ग्राम पंचायत में  साफ सफाई के लिए  तैनात  सफाई कर्मचारी प्रधान के घर  हाजिरी बनाकर  गायब हो जाता है, जिससे  ग्राम पंचायत में  साफ सफाई की व्यवस्था  बदहाल हो गई है।
इससे पहले भी जरवल शिक्षा  क्षेत्र का यह विद्यालय अपनी कारगुजारियों के चलते सुर्खियों में रहा है। यहां तैनात शिक्षकाए समय से विद्यालय नही आती है।पूर्व में बीएसए रहे डा.अमर कांत सिंह के औचक निरीक्षण में भी इस विद्यालय में तैनात शिक्षका अनुपस्थित पाई गई थी, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण तलब किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि बीईओ जरवल को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की जांच कराकर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है,जिससे दोषियों फर कार्यवाही की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें