
–अधर में लटका अमृत सरोवर का निर्माण, तालाब का पानी आया बाहर
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।सरधना नगर में अलग-अलग स्थानों पर हो रही जल भराव की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पालिका दावे करती है, वह सरधना को साफ-सुथरा व स्वस्थ बना रही हैं, लेकिन जिस तरह की समस्या लोगों को उठानी पड़ रही है, उसने तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है।
बीते कई दिनों से सरधना नगर के तहसील रोड पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। वीआईपी कहीं जाने वाली रोड पर जिस तरीके से पानी भर रहा है, उसने पालिका के कार्य की पोल खोलकर रख दी है, जिसमें तहसील रोड पर हो रहे अमृत सरोवर तालाब का निर्माण जो लाखों की कीमत से बन रहा है, वह भी अधर में पड़ा है, जिससे तालाब का पानी ओवर फ्लो हो चुका है और पानी अब सड़क पर भरने लगा है, जिससे आमजन को निकलने में परेशानी हो रही है। इसी रोड से तमाम अधिकारी व नेता तहसील व अन्य स्थानों पर सरकारी कार्य के लिए जाते हैं, लेकिन किसी को इसकी सुध नहीं है। वहीं दूसरी ओर, कालंद चुंगी पर नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण पानी नालियों से बाहर रोड पर बहने लगा है, जिसमें नगर के रहने वाले लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
चार्ज हटा तो उभरने लगी समस्याएं
स्थानीय लोगों का कहना है, जब से पालिका का चार्ज चेयरमैन से हटा है, तब से इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस तरह की समस्या को पालिका कर्मचारियों को अवगत कराते हैं, लेकिन उनकी बातों को अनसुनी कर दिया जाता है।














