WhatsApp सिर्फ चैटिंग या कॉलिंग तक ही सीमित नहीं, DL-PAN कार्ड जैसे कई कामों में होता है इस्तेमाल

नई दिल्ली (ईएमएस)। वॉट्सएप की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। आज हम इस खबर के द्वारा वॉट्सएप पर मिलने वाली कुछ खास सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। वॉट्सएप पर आसानी से मेट्रो का टिकट, इलेक्ट्रिसिटी बिल और पैन या ड्राइविंग लाइसेंस तक डाउनलोड कर सकते हैं। ये सर्विस वॉट्सएप पर एकदम मुफ्त हैं।

घर या किसी भी जगह आसानी से वॉट्सएप पर ही बिल, मेट्रो का टिकट या फिर पैन या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, वॉट्सएप पर कई सरकारी चैटबोट मौजूद हैं, जो यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं देते हैं।

वॉट्सएप यूजर्स बड़ी ही आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल देख सकते हैं। यह फाइल पीडीएफ के रूप में चैट पर आती है। दरअसल, दिल्ली हो या फिर उत्तर प्रदेश, या फिर अन्य कोई राज्य, लोग बड़ी ही आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य या फिर इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर का नाम पता करना होगा। इसके बाद उसके प्रोवाइड नंबर पर मैसेज करना होगा, जो उसके ऑफिशियल पेज पर आसानी से मिल जाएगा। हर एक राज्य और प्रदेश का प्रोसेस अलग-अलग है।


वॉट्सएप यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपनी चैट पर लाइसेंस, पैन कार्ड और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए +91 9013151515 पर नमस्ते, हॉय या फिर डिजिलॉकर सेंड करना होगा। इसके बाद यूजर्स को वहां से मैसेज आएगा। इस प्रोसेस में यूजर्स को अपना आधार नंबर देना जरूरी होगा। इसके बाद ओटीपी देकर जानकारी को कंफर्म करना होगा। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस को चुनना होगा। फिर सरकार ऑन वॉट्सएप की चैट पर लाइसेंस का पीडीएफ फाइल आ जाएगी, जिसे डाउनलोड करके ओपेन कर सकते हैं। इस प्रोसेस की मदद से यूजर्स पैनकॉर्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डिजि लॉकर में पहले अपलोड करना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें