व्हाट्सएप्प पर होता था लड़कियों का सौदा, सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़

महराजगंज ज़िले के शास्त्रीनगर मोहल्ले में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह सेक्स रैकेट ब्यूटी पार्लर के नाम पर चलाया जा रहा था. पुलिस ने काफी लड़कियों का एल्बम बरामद किया है जिसमें, कई लड़कियों की फोटो भी मिली है. पकड़े जाने के बाद महिलाओं ने अपने आप को एनजीओ में काम करने वाली बताया. पुलिस की तलाशी के दौरान कमरे में कंडोम, शराब और ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं .

बताया जा रहा है कि यह सेक्स रैकेट काफी दिनों से चल रहा था. इसकी वजह से वहां पर रहने वाले लोग भी परेशान थे. पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई. लेकिन, पुलिस ने सोमवार की रात को उस ब्यूटी पार्लर में छापा मारा. कोतवाल एके सिंह, सब-इंस्पेक्टर मनीषा सिंह के द्वारा इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. उनकी जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप्प पर लड़कियों की फोटो भेज कर, ग्राहकों की डिमांड के अनुसार उनका सौदा किया जाता था. पुलिस ने एक महिला के साथ तीन लड़कियों को पकड़ा. इनके अलावा, दो नाबालिग बच्चियां और दो ग्राहक भी पकड़े गए.

जांच में पता चला कि दो लड़कियां सिसवा बाजार की हैं, एक भिटोली और एक बेतिया बिहार की निवासी है. बरामद हुई एल्बम में लड़कियों की जांच की जा रही है. पूछताछ में सेक्स रैकेट की संचालन ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली कई लड़कियों से वह संपर्क में रहती थी. लड़कियों को फिलहाल महिला थाने भेजा गया है. लेकिन, इस सेक्स रैकेट के खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

खबरें और भी हैं...