शिक्षा विभाग के इस खेल को कब देखोगे हुजूर !

सप्ताह मे दो दिन विधालय आती है मेडम वो भी जज की एक लग्जरी गाड़ी से


जरवल/बहराइच। करेला ऊपर से जब नीम का चढ़ा हो की कहावत तो सुनी ही होगी लेकिन अब तो शिक्षा विभाग का एक एसा मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर आप भी ताज्जुब मे होंगे मामला जरवल विकास खण्ड के ग्राम सभा तप्पेसिपाह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है यहाँ पर कार्यरत एक अध्यापिका जो कि राजधानी से मात्र दो दिन सोमवार व मंगलवार को ही विद्यालय आती है वो भी एक जज की स्टीकर लगी लग्जरी गाड़ी से उनके इस रुतबे को लेकर कोई भी विभागीय अधिकारी उन मेडम के खिलाफ मुँह भी खोले हिम्मत नही जुटा पाता है जिससे मेडम की कार्यशैली मे कोई बदलाव नही है सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग पर रुतबा गालिब कर रही मेडल के पति भी किसी गैर जनपद मे खण्ड शिक्षा अधिकारी है जिससे उन्हे विभागीय लोग मेडम की हमेशा तरफ दारी भी करते है जिससे चर्चित उक्त मेडम की इस विद्यालय  मे तूती ही बोलती है।

जाँच करवाई जावेगी-महेश कुमार कैथल
जरवल। इस संबंध मे एसडीएम महेश कुमार कैथल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी तत्काल जाँच करवाई जावेगी।


कारण बताओ नोटिस भेज रहा हूँ-अमित श्रीवास्तव
जरवल। दूसरी तरफ खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल अमित श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया मामला मेरे संज्ञान मे नही था कारण बताओ नोटिस भेज रहा हूं।

जाँच करवाई जावेगी-प्रभारी थानाध्यक्ष
जरवल। प्रभारी थानाध्यक्ष जरवल रोड संजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच कर  कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...