क्या कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ ? नकुलनाथ ने X से हटाया पार्टी का नाम

मध्य प्रदेश की राजनीति में एक फिर से भूचाल आ गया है दरसअल लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यहां पहुंचने से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई है। दरसअल संसाद के बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद नकुलनाथ के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पार्टी का नाम और लोगो भी गायब हो गया है कमलनाथ ने अपने 17 फरवरी के पहले से तय सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं वही कमलनाथ के करीबी सूत्रों ने बताया है कि पिता-बेटे की जोड़ी 19 फरवरी को बीजेपी का दामन थाम सकती है पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को महज एक सीट भी मिली थी जो कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की थी, जहां उनके बेटे नकुलनाथ ने कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें