

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। थाना टीला मोड़ क्षेत्र के शालीमार सिटी कॉलोनी में 11वीं मंजिल से महिला कूदकर आत्महत्या कर ली।मौत की वजह महिला के अवसाद में होना बताया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा उसके पति और ससुर को घटना की सूचना दे दी है।
थाना टीला मोड़ से मिली जानकारी के अनुसार महिला की शालीमार सिटी कॉलोनी में 11वीं मंजिल से ऊपर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।महिला की पहचान 27 वर्षीय ऐश्वर्या पत्नी विवेक के रूप में हुई है। महिला की शादी गोरखपुर में हुई थी 2 दिसंबर 2022 को उसे एक पुत्र हुआ था जिसकी अगले दिन ही मृत्यु हो गई थी।इसी से वह अवसाद में रहती थी। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद 3:15 बजे करीब इबोनी बी टावर की 11वीं मंजिल से छलांग लगा कर उसने आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिल रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला का पति गोरखपुर में प्रोफ़ेसर है तथा ससुर सूर्य कुमार रॉय यूपी पुलिस में चालक के पद पर काम करते हैं तथा महिला भी एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल में रिपोर्टर का काम कर चुकी है। मृतक की सहेली प्रीति श्रीवास्तव के यहां सैंडल वन टावर में ठहरी हुई थी महिला की सहेली सहेली अपने ऑफिस चली गई पीछे घर पर मृतका और सहेली के दो बच्चे घर पर थे तभी ऐश्वर्या ने करीब 3:15 ईबोनी टावर की 11वीं मंजिल पर पहुंचकर ऊपर से छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना टीला मोड़ पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की सूचना मृतका के पति विवेक तथा ससुर सूर्य कुमार राय को दे दी है।














