यात्रियों के काम की खबर : आज से इंटरसिटी और 8 दिसंबर से गरीबरथ ट्रेन चलने के आसार

  • बोर्ड ने जोनों से मांगा है प्रस्तावित ट्रेनों की सूची

प्रतापगढ़। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मुसाफिरों के लिये अच्छी खबर है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सात दिसंबर से लखनऊ से बनारस वाया प्रतापगढ़ का सफर आसान हो जायेगा। क्योंकि इस रूट की लखनऊ-बनारस इंटर सिटी (4203-04) और बनारस-आनंद विहार गरीब रथ (4207-4208) को कोविड स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार इस आशय का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। बोर्ड को भेजी गई दस प्रस्तावित कोविड स्पेशल ट्रेनों की सूची में इन दोनों ट्रेनों का नाम भी शुमार होने से चलने की उम्मीद बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर रेलवे बोर्ड का एक पत्र सुर्खियों में है। इसमें रेलवे के सभी जोनों से कोरोना स्पेशल ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव मांगा गया है। जिसके जवाब में नॉर्दर्न रेलवे ने भी बोर्ड को प्रस्तावित ट्रेनों की सूची बनाकर भेजी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित ट्रेनों में पूर्व में चल रही लखनऊ-बनारस इंटर सिटी और बनारस-आनंद विहार वाया प्रतापगढ़ का नाम भी भेजा गया है।

अंतर इतना है कि इनको कोरोना स्पेशल बना दिया गया है। जिसके अनुसार इंटर सिटी का नंबर (04203-04) और गरीब रथ का नंबर 04207 और 04208 होगा। इंटर सिटी डेली और गरीब रथ बनारस साइड से मंगलवार, गुरुवार और रविवार आनंद विहार साइड से बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलना प्रस्तावित है। पत्र में दोनो ट्रेनों के संचालन की अलग अलग डेट दी गई है। इंटर सिटी सात को लखनऊ और बनारस से आंनद विहार के चलने की तिथि 8 दिसंबर दर्शायी गई है। नाम न छापने की शर्त पर परिचालन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा गया है।

जिसमें इंटर सिटी और गरीब रथ ट्रेनों का नाम भी शामिल है। बता दें कि बनारस और लखनऊ रूट के लिये डेली यात्रियों के लिये कोई ट्रेन नहीं है। इंटर सिटी के चलने से काफी राहत मिलेगी। रोटरी क्लब के पूर्व सचिव और वयापार मंडल नेता अश्विनी केसवानी का कहना है ट्रेनों के चलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

खबरें और भी हैं...