युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यशाला का किया गया आयोजन


गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर कला में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फांउडेशन की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व फाउंडेशन के मार्ग दर्शक संजय शेरपुरिया ने कहा कि आज भारत वर्ष के गांवों में रह रहे युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है।अगर हम गहराई से उस पर नजर डालेंगे तो बेरोजगारी में जी रहे ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं।उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके के युवाओं के पास रोजगार,कमाने का जरिया तरीका नहीं है। आने वाले समय में यह समस्या और गंभीर रूप लेगी। जिस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है।श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने सबका साथ सबका विकास तभी संभव है,जब हर वर्ग को साथ लेकर चलें। इसको लेकर फाउंडेशन प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा प्रस्तावित सेंटर फार एक्सेलंस युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के लिए आधुनिक तरीकों से एकीकृत खेती एवं पशुपालन करने, बेरोजगारों को अपने ही गांव और अपने ही राज्य में सरल तरीके से स्वरोजगार का अवसर प्राप्त करायेगा।मांग आधारित कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से विविध रोजगारों के लिए अपने राज्य से कौशल कारीगरों को शिक्षित करके अलग अलग रोजगार की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया जाएगा।

इससे किसान मजबूत होगा और उसको आत्मनिर्भरता के जरिए रोजगार की प्राप्ति होगी। इससे गांव से युवाओं के पलायन पर अंकुश पर लगेगा।कार्यक्रम का अध्यक्षता सचितानंद राय व युवा समाज सेवी राघवेन्द्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू ने आभार प्रगट किया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि लल्लन राय, जेपी राय, धीरज राय,डॉ0 सन्तोष राय, राय ,आनन्द राय,डॉ0 राधेश्याम राय,डॉ0 सन्तोष राय मुरारी राय, जावेद राय,शालीन राय,पमपम राय, बड़क राय, राजकुमार ठाकुर मोहित चौरसिया समेत ढेर सारे लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मिथलेश राय ने किया।

खबरें और भी हैं...