तपस्थली सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया

मैनपुरी। तपस्थली सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सद्भावना नगर भोगांव रोड मैनपुरी में एक मिशन शक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियों को कैसे सशक्त बनाया जाए पर चर्चा हुई। इसमें प्रमुख समाजसेवी आराधना गुप्ता ने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सरकार की ओर से बालिकाओं के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं का रोचक ढंग से जानकारी दी। सभी बच्चों को महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बेटियों को जागरूक करते हुए कहा डरे नहीं, खुद को मजबूत बनाएं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अरविंद कुमार ने कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी।

बालिकाओं ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। समाज कल्याण अधिकारी इंदिरा सिंह ने बेटियों का खूब मनोबल बढ़ाया और कहा की खुलकर जिए, मन से पढ़ें। कोई गलत काम ना करें। महिला कल्याण अधिकारी शिवानी मिश्रा ने वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी और कहा महिलाओं को सहने की जरूरत नहीं, अपनी बात खुलकर कहने की आवश्यकता है। प्रवर्तन अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी बच्चों को सड़क की नियमों का पालन करना चाहिए। उन्हें हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। दुर्घटना होने पर तुरंत 112 नंबर पर जानकारी दें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 विमलेश कुमार व प्रबन्धक शशि वशिष्ठ ने सभी अतिथियों का पुष्प चक्र भेंट कर सम्मानित किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं व अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। जिनमें सरिता राजपूत, संतोष कुमार, रजत शर्मा, महावीर सिंह, प्रदीप शर्मा, शिप्रा शर्मा, दीप सिंह पाल, तोफेल अहमद, ऋषभ कुमार, रणवीर सिंह राही, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...