World Cup 2023 में हुई मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की शानदार एंट्री, निभाएंगे ये बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप (World Cup) के आगाज में अब बस 2 दिन बचे हैं। टूर्नामेंट के आयोजक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और मेजबान भारत ने इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सभी देशों की मेजबानी के लिए तैयार है। इस बीच ICC ने भारत के क्रिकेट लीजेंड और क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक  पहले मंगलवार, 3 अक्टूबर को भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को टूर्नामेंट का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है। बता दें कि ICC की ओर से सचिन को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी है। सचिन गुरुवार, 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले ओपनिंग मैच से पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करेंगे।

सचिन तेंदुलकर ने एक बयान में कहा-

 1987 में बॉल ब्वाय बनने से लेकर 6 टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने तक, वर्ल्ड कप के लिए हमेशा मेरे दिल में खास जगह रही है। 2011 में विश्व कप जीतना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गौरवशाली क्षण रहा। इतनी ज्यादा खास टीमें और खिलाड़ी यहां भारत में वर्ल्ड कप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। मैं इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार ये टूर्नामेंट युवा लड़कियों और लड़कों को खेल से जुड़ने और शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 6 बार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। 1992 में सचिन ने पहली बार वर्ल्ड कप खेला था, जबकि आखिरी बार वो 2011 में वर्ल्ड कप में नजर आए थे, तब भारतीय टीम ने दूसरी बार खिताब जीता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें