WTC Final: न्यूजीलैंड ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब, इस खिलाड़ी ने खेली मैच विनिंग पारी

WTC Final Day 6 LIVE Score, IND vs NZ: Follow live updates- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम को मात दे दी है. दूसरी पारी में 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान विलियम्सन के साथ अनुभवी रॉस टेलर ने भी बखूबी साथ निभाया.  

21 साल बाद न्यूजीलैंड जीता आईसीसी की ट्रॉफी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जीतने में 21 साल लग गए हैं, जबकि उन्होंने आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम को एक और मुकाबले में मात दे दी है. आपको बता दें कि 2003 में भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट में हराया था, और उसके बाद आज तक भारत क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट के किसी मुकाबले में मात नहीं दे पाया है.

भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमटी, पंत ने बनाए सर्वाधिक 41 रन

भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रनों पर सिमट गई है, और इसी के साथ तय हो गया है कि दोनों टीमों को चैंपियन बनने के लिए क्या करना होगा. न्यूजीलैंड को जहाँ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए बचे हुए ओवरों में 139 रन बनाने होंगे तो वहीं भारत को न्यूजीलैंड के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट करना होगा. भारत की पारी की बात करें तो रिषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हुए. वहीं दिन की शुरुआत कप्तान विराट कोहली और पुजारा ने की, दोनों बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और टीम इंडिया पर दबाव बना, लेकिन पंत की महत्वपूर्ण 41 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया 139 रनों का स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रख पाई. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें