येडा चैक लिस्ट आवंटियों को दो महीने और जारी रहेगी निशुल्क लीजडीड”यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 75वीं बोर्ड बैठक में लिए गए अहम फैसले”

संजय शर्मा

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 75 वीं बोर्ड बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें मुख्य रूप से समस्त आवासीय भवन, समस्त आवासीय भूखण्ड, समस्त औद्योगिक एवं संस्थागत योजनाओं में लीजडीड निष्पादन कराये जाने के लिए पिछले दो महीने से जारी निशुल्क लीजडीड को अगले दो महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। दिनांक-31.03.2023 तक ऐसे समस्त आवंटियों जिनको पूर्व में चेकलिस्ट प्रेषित की जा चुकी है, को निशुल्क समय विस्तरण प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। परन्तु टॉय एसोसिएशन तथा कुछ अन्य आंवटियों को छूट हेतु निर्धारित अवधि के बाद यानि 27.09.2022 को लीज डीड के लिए चैक लिस्ट जारी की गई, जिससे वह मार्च, 2023 तक की छूट पाने से वचित रह गये। अतः टॉय एसोसिएशन की मांग के दृष्टिगत जनहित में प्राधिकरण बोर्ड द्वारा समस्त आवासीय मवन, समस्त आवासीय भूखण्ड, समस्त औद्योगिक एवं संस्थागत योजनाओं के ऐसे सभी आवंटिटियों को-31 01.2023 तक निशुल्क लीजडीड कराने का अवसर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है ।येडा चैक लिस्ट आवंटियों को दो महीने और जारी रहेगी निशुल्क लीजडीड “यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 75वीं बोर्ड बैठक में लिए गए अहम फैसले” इसके साथ ही प्राधिकरण क्षेत्र के सैक्टर-28 में प्रस्तावित डेटा सेन्टर पार्क एवं मेडिकल डिवाइस पार्क में विद्युत भार की मांग के दृष्टिगत 220/132,/33 केवी उपकेन्द्र तथा 400/20 केवी विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना की जाएगी।‌

del यह भी उल्लेखनीय है fe गित्तीय वर्ष 2022-23 में MEET ERT 263895 THO HW कुल 112 ऑद्योगिक श्रृखण्डों का आवंटन aH तक किया जा इका है जिससे पफ्रधिकरण को रूपये 1247 73 करोड का निवेश IT हुआ है और लगभग 20000 नये रोजयारों का Gort इन HICH से होगा/ तथा साथ ही प्राधिकरण की कई ग्रेजनायें यथा sia फिल्‍म ret होटल Pars cvs za, प्रैट्रोल पम्प आदि की ag योजनायें adr में बल रही है जिनसे अ्रधिकरण को ast निवेश Rot की सम्मावनाएं &) meen में विगत ota Tet कुल निवेश रू16628.08 करोड़ का TT हो चुका है जिसके विरुद्ध 290.010 रेजयारों का सुजन होगा।

प्राधिकरण क्षेत्र के सैक्टर-28 में प्रस्तावित डेटा सेन्टर पार्क एवं मेडिकल डिवाइस पार्क में विद्युत भार की मांग के दृष्टिगत 220,/132,/33 SA उपकेन्द्र तथा 400/220 Sa Bue के निर्माण हेतु सैक्टर-28 में 06 हैक्टेयर एकीकृत भूमि दिये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त विद्युत परिसर में एक AT 400/220 केवी जी0आई0एस0 TIGR क्षमता 1500 एमवीए) तथा 01 AT 220/132/33 Sat विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना की जायेगी।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के लिए भूखंड आवंटित”

इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे औ. वि. प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र के पॉकेट-सी, सैक्टर-20 में साइबर काइम पुलिस स्टेशन हेतु 3500 वर्गमीटर का भूखण्ड साइबर काइम पुतिस उ0फप्र0 के पक्ष में रू. 1/प्रति वर्ग की दर से आवंटित किये जाने का निर्णय लिया गया। साइबर पुलिस थाना का निर्माण, संचालन और रख रखाव आदि पुलिस विभाग द्वारा अपने स्वयं के संसाधनों से किया जायेगा।


दो हिस्सेदारों को मिल सकेगा अलग अलग मुआवजा “
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा कृषकों की मांग पर अर्जित / कय भूमि के सापेक्ष अतिरक्ति प्रतिकर की मद में वितरित की जा रही धनराशि को मूल मृतक भूरवामी के वारिसों को अलग-2 दिये जाने का निर्णय लिया गया। अर्थात वारिसान यदि संयुक्त बैंक खाते में अतिरिक्त प्रतिकर कतिपय कारणों से नहीं लेना चाहते तो सम्बन्धित तहसील से हिस्सा प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये अलग-2 बैंक खातों में अतिरिक्त प्रतिकर का हिस्सानुसार वितरण किया जायेगा। इस सम्बन्ध में तहसील स्तर के तहसीलदार से सम्बंधित काश्तकारों को हिस्सा अलग किये जाने की सहम्ति का ज्वांइट एफिडेविट तथा सहमति पत्र जिसमें स्पष्ट रूप से सभी वारिसान का हिस्सा खुला हुआ हो, प्राधिकरण में प्रस्तुत करना होगा।

खबरें और भी हैं...