ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार हुए संत स्वामी आनंद, महिलाओं ने लगाया संगीन आरोप

सिडनी में गिरफ्तार हुए योग गुरु स्वामी आनंद गिरि, महिलाओं के साथ मारपीट का है आरोप

यूपी के प्रयागराज के निरंजनी अखाड़े से जुड़े योग गुरु संत और स्वामी आनंद गिरि को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में महिलाओं के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फोन पर हुई बातचीत में स्वामी आनंद गिरी के गुरु महंत नरेन्द्र गिरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक योग गुरु को को ऑस्ट्रेलिया की दो महिलाओं से कथित तौर पर अभद्रता के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।. 38 वर्षीय संत स्वामी आनंद गिरि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य हैं और देश विदेश में योग सिखाने का काम करते हैं. आरोप है कि साल 2016 में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान दो महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की. दोनों महिलाओं ने योग गुरु आनंद गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

योग गुरु पर लगा ये  आरोप

प्रयागराज के संत आनंद गिरि पर दो अलग-अलग मौकों पर दो महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगा है. आरोप के मुताबिक उन्हें दो अवसरों पर हिंदू प्रार्थना के लिए अपने घरों में आमंत्रित किया गया था. जहां 2016 में उन्होंने अपने घर के बेडरूम में एक 29 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की. इसके बाद 2018 में, गिरि ने लाउंज रूम में 34 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की. बता दे गिरफ्तारी के बाद उन्हें सिडनी की कोर्ट में पेश किया गया. उन्हें इस आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया गया कि पीड़ित महिलाओं को उनसे खतरा है.

इंटरनेशनल योग गुरु नाम से है प्रसिद्ध
योग गुरु संत और स्वामी आनंद गिरि प्रयागराज लेटे हनुमान मंदिर के छोटे महंत हैं और निरंजन अखाड़े के पदाधिकारी  भी हैं. योग गुरु स्वामी आनंद गिरि इंटरनेशनल योगगुरु के नाम से प्रसिद्ध हैं. धार्मिक टीचिंग्स देने के लिए हांगकांग, लंदन, साउथ अफ्रीका, पेरिस और मेलबर्न समेत 30 देशों की यात्रा भी कर चुके हैं. वह कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड और सिडनी जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में लेक्चर दे चुके हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें