
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
पदमावती शीतगृह के दिनेश प्रकाश सिंह ने कहा है कि किसान विरोधी कार्य करने वाले जिलाधिकारी सुसील कुमार पटेल विगत एक वर्ष से कभी किसानों को पराली जलाने के नाम पर, तो धान खरिद के नाम पर, तो कभी कोल्ड स्टोरेज बन्द कराने के नाम पर शोषण करने के लिए जाने जाते थें। जिनके कार्यकाल में जनपद का किसान ठगा सा महसूस कर रहा था। यही नहीं विरोध करने पर किसानों को जेल तक की भी हवा खानी पड़ी थी। जिसकी भनक योगी सरकार को लग गई। सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किसानों का दर्द समझकर डीएम का स्थानांतरण कर दिया। जिससे किसानों मे जश्न का माहौल है।
कहा कि मजे की बात तो यह है कि डीएम का स्थानांतरण भी ऐसे विभाग मे किया गया है, जहाँ अब डीएम को किसानों के खेतों की मेडो तक पानी पहुचाने की जिम्मेदारी है। आरोप लगाया कि विधायक अनुराग सिंह के दबाव में वर्ष 2020 के लिए पदमावती शीतगृह के लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र पर जिलाधिकारी बिना कोई आदेश जारी किए ही चले गए। आरोप लगाया कि आलू मील की विद्युत लाइन जबरजस्ती कटवा कर चुनार के हजारों आलू किसानों को उनके द्वारा बर्बाद कर दिया गया।










