अग्निपथ को लेकर युवको ने रोडवेज बसों में की तोड़फोड़

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम, पुलिस ने दौड़ाए उपद्रवी

भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। अग्निपथ को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह युवकों ने थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बसों में तोड़फोड़ कर दी, जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव मचाने वालों को दौड़ा दिया और जाम खुलवाया।
थाना मटसेना के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 42 किलोमीटर के कट पर शुक्रवार सुबह अराजक तत्वों द्वारा वाटर बैरियर उठाकर दोनों तरफ की सड़कों पर रख दिए गए, जिससे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दोनों तरफ से आ रहे वाहनों की लाइन लग गई। इसके बाद एक के बाद एक कर चार रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर दी। बसों के शीशे चकनाचूर कर दिए। करीब 20 मिनट तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अराजक तत्व के लोगों ने जमकर हुड़दंग मचाया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने उपद्रवयिों को खदेड़कर जाम खुलवाया। एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जुमे की नमाज को लेकर पहले से ही शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी बीच अग्निपथ को लेकर मचे बवाल ने पुलिस की और परेशानी बढ़ा दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें