युगद्रष्टा राष्ट्र सन्त गाडगे जी महाराज की प्रासंगिकता सदैव रहेगी-अशोक अनुरागी

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद lसामाजिक समरसता को स्थापित करने वाले, शिक्षा के अलख जगाने वाले महान संत गाडगे जी महाराज की 147 वीं जयंती आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद फिरोजाबाद में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला कृषि अधिकारी विजय सिंह वर्मा द्वारा की गई।मुख्य अतिथि सभासद ललिता दिवाकर ,विशिष्ट अतिथि विनय कुमार दिवाकर प्रवक्ता रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा बाबा जी चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि ललिता दिवाकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा जी सदैव शिक्षा के पक्षधर रहे।हमें भी हर भेदभाव को मिटाकर उत्तम शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि विनय कुमार ने शिक्षा के साथ संगठित रहने के सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किये।उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए आयोजक ज्योति वर्मा ने कहा कि हमें एकजुटता के साथ अपने समाज व अपने राष्ट्र को मजबूत करना होगा और यह महान कार्य शिक्षा से ही संभव है।कार्यक्रम का संचालन सुराग ब्यूरो चीफ शीलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जनों का आभार सुमन वर्मा द्वारा किया गया ।इस अवसर पर नीरज दिवाकर, सनी दिवाकर रोहितास दिवाकर,डॉक्टर भुवनेश कुमार,आकाश कुमार,अनुराग सिंह, मानवेन्द्र माही खुशीआदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...